India Pakistan News, Bharat Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान से आया फोन-रोक दो युद्ध, अब फिर क्यों होने लगे धमाके? इनसाइड स्टोरी

Last Updated:May 10, 2025, 21:30 IST
India Pakistan News, Bharat Pakistan Ceasefire:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने श्रीनगर में ड्रोन और गोलीबारी शुरू कर दी.
India Pakistan News, Bharat Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन.
हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी.सीजफायर के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने श्रीनगर में हमले किए.भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए.
India Pakistan News, Bharat Pakistan Ceasefire: पिछले तीन दिनों से भारत और पाकिस्तान पर देश और दुनिया की निगाहें टिकीं हुई थीं.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, तो पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए. जम्मू, पंजाब और राजस्थान में रेड अलर्ट था और दोनों देशों की सेनाएं लगभग आमने-सामने थीं, लेकिन अचानक आज दोपहर में खबर आई कि दोनों देशों ने सीजफायर (युद्धविराम)पर सहमति बना ली.इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भी एक्स पर पोस्ट किया गया जिसमें दोनों देशों के सीजफायर पर सहमति की बात कही गई.महज 4 घंटे बाद ही अब पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर के कुछ इलाकों में ड्रोन और गोलीबारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में 8 से 10 धमाकों की आवाज सुनाई दी है. राजस्थान के बाडमेर में भी एक ड्रोन को मार गिराने की सूचना है. आइए जानते हैं इसकी इनसाइड स्टोरी
पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया?अब सवाल यह उठता है कि पाकिस्तान ने ऐसा क्यों कर रहा है? क्या पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच तालमेल नहीं है, क्योंकि रात 8 बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दोनों देशों के बीच सीजफायर की मध्यस्तता के लिए धन्यवाद कहा है. इधर पाकिस्तान की सेना की ओर से भारत के जम्मू के कई इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं.
किसका आया था फोन?भारत पाकिस्तान की टेंशन के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से बताया कि 10 मई 2025 को दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस)ने भारत के DGMO को हॉटलाइन पर फोन किया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपने बयान में बताया कि इस कॉल में दोनों देशों के सैन्य अफसरों ने तनाव कम करने की बात की. पाकिस्तान की तरफ से साफ संदेश था युद्ध रोक दो, बातचीत से हल निकालते हैं.बताया गया कि दोनों देशों के DGMO ने माना कि हालात और बिगड़ने से किसी का फायदा नहीं. उन्होंने तय किया कि 10 मई को शाम 5 बजे से दोनों तरफ से गोलीबारी,ड्रोन हमले और हर तरह की सैन्य कार्रवाई बंद होगी.
भारत ने आतंकी ठिकानों को तबाह7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके जैसे इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों का सफाया किया जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए.जिसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू,पुंछ,राजौर और पठानकोट के इलाको में ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए.जिसका भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड जवाब दिया गया अधिकांश मिसाइल और ड्रोन्स को इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.इस तनाव ने दोनों देशों को युद्ध के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया.भारत के जम्मू-कश्मीर,पंजाब और राजस्थान में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था.बीकानेर और पठानकोट जैसे शहरों में ब्लैकआउट लागू था.जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के कई शहरों में मिसाइल हमले किए.जब हालात बेकाबू होने लगे,तो पाकिस्तान ने पहल की और 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय DGMO को फोन किया.जिसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से दी गई.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomenation
पाकिस्तान से आया फोन-रोक दो युद्ध, अब फिर क्यों होने लगे धमाके? इनसाइड स्टोरी