National

India Pakistan Nuclear Weapons Comparison 2025 | भारत पाकिस्तान किसके पास कितने परमाणु हथियार और बम?

Last Updated:April 27, 2025, 20:55 IST

India Pakistan Nuclear Weapons: पाकिस्तान के रेल मंत्री ने अपने गाल बजाते हुए कहा है कि उनके मुल्क के पास 130 एटमी हथियार हैं, जो ‘भारत के लिए’ ही हैं. अगर उन्हें भारत के परमाणु जखीरे का अंदाजा होता तो शायद ऐसा…और पढ़ेंसिर्फ 130! परमाणु बम गिना डराने चला पाकिस्तान, भारत का जखीरा देख सदमा लग जाएगा

भारत के परमाणु हथियारों का आंकड़ा सुनकर पाकिस्तान को आएगा पसीना!

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं.वो शायद जानते नहीं होंगे कि भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं.PAK के मुकाबले, भारत की बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता अधिक एडवांस्ड है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने फिर एक बार फिर अपने परमाणु हथियारों का ढोल पीटा है. उसके मंत्री बमों की गिनती कर को धमकाने की नाकाम कोशिश कर रहे. पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि इस्लामाबाद के पास मौजूद गौरी, शाहीन और गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार ‘सिर्फ भारत के लिए’ आरक्षित हैं. अब्बासी ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान का पानी रोकता है, तो युद्ध के लिए तैयार रहे. उन्होंने बढ़-चढ़कर कहा, ‘हमारे पास जो सैन्य उपकरण और मिसाइलें हैं, वे प्रदर्शन के लिए नहीं हैं. किसी को नहीं पता कि हमने अपने परमाणु हथियार देशभर में कहां-कहां रखे हैं. और ये सभी आपके लिए तैयार खड़े हैं.’

भारत और पाकिस्तान : किसके पास ज्यादा परमाणु हथियार?

हकीकत में पाकिस्तान की धमकी में जितना शोर है, उसकी ताकत उतनी ही खोखली है. दुनिया भर के परमाणु हथियारों के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान के 130-170 परमाणु हथियारों के मुकाबले भारत के पास करीब 180 वॉरहेड्स हैं. सबसे अहम बात, भारत की बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता कहीं ज्यादा एडवांस्ड और भरोसेमंद मानी जाती है.

दुनिया में किसके पास कितने परमाणु हथियार?

वैश्विक स्तर पर देखें तो आज भी परमाणु ताकत के मामले में अमेरिका और रूस का दबदबा कायम है.

रैंकदेशकुल परमाणु हथियार1रूस5,4492अमेरिका5,2773चीन6004फ्रांस2905यूनाइटेड किंगडम2256भारत1807पाकिस्तान1708इज़राइल909उत्तर कोरिया50

(स्रोत: फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स, 2025)

साफ है कि भारत, पाकिस्तान से न सिर्फ आर्थिक और सैन्य ताकत में आगे है. बल्कि परमाणु हथियारों के मामले में भी उससे बेहतर स्थिति में है. भारत ने हमेशा अपनी परमाणु नीति को ‘नो फर्स्ट यूज’ (पहले हमला नहीं करेंगे) के सिद्धांत से जोड़ा है.

पहलगाम हमले के बाद एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए. भारत ने इस क्रूर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए. 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया, अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद किया और पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दीं. यही फैसले पाकिस्तान को तिलमिलाने पर मजबूर कर रहे हैं. और इसी बौखलाहट में वहां के मंत्री भारत को परमाणु हमले की धमकियां दे रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 27, 2025, 19:48 IST

homeknowledge

सिर्फ 130! परमाणु बम गिना डराने चला पाकिस्तान, भारत का जखीरा देख सदमा लग जाएगा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj