Bigg Boss 19: किचन में फरहाना-तान्या से भिड़े अमाल, बिग बॉस ने खेला ‘फ्रीज-रिलीज’ का खेल, फैमिली से मिले घरवाले

नई दिल्ली: अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने दो कौड़ी का म्यूजिक डायरेक्टर बताया. दूसरी ओर, तान्या-फरहाना आपस में बात करती हैं. तान्या कहती हैं, ‘घर का विलेन सुपरस्टार है.’ किचन एरिया में घरवाले इकट्ठा हैं, जहां अमाल मलिक और तान्या मित्तल आपस में झगड़ जाते हैं. दरअसल, अमाल जब बर्तन धो रहे थे, तब तान्या आकर अपना झूठा गिलास रख देती हैं. बर्तन धोने के चक्कर में दोनों झगड़ते हैं.
अमाल फिर तान्या पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘तुम ढोंगी हो.’ तान्या फिर गौरव-कुनिका से कहती हैं, ‘मैंने पूरे हफ्ते उससे बात नहीं की, पर वह बार-बार आकर मुझसे बात कर रहा है.’ गौरव कहते हैं, ‘तुम्हारे लिए तो वह विनर था.’ तान्या कहती हैं, ‘मैं मानती हूं, लेकिन समय के साथ आपके सामने लोगों के चेहरे खुलने लगते हैं. यही शो की सच्चाई है.’ गौरव कहते हैं, ‘तुम बाद में दोस्त बन जाओगे. शीशे में क्रैक आ गया, लेकिन शीशा तो रहता है.’
मालती ने दी फरहाना को नसीहतफरहाना-प्रणित आपस में बात करते हैं और मालती को छेड़ने की बात करते हैं. फिर फरहाना, मालती के पास जाकर बैठ जाती हैं और उनसे पूछती हैं, ‘और बताइये मालती जी, बाहर तुम्हारे दोस्त हैं?’ इस पर मालती कहती हैं, ‘सुना नहीं कल क्या बोला था? सुनना. बात करनी है, तो प्यार से बात कर. तुम पैदा ही बदतमीज हुई थी. किसी से ओब्सेस्ड होकर पोक नहीं करना चाहिए.’ दोनों को बात करता देख प्रणित गाना गाने लगते हैं, ‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके…’ फिर मालती, फरहाना से कहती हैं, ‘जब तुम बाहर जाओगी, तो तुम्हें पर्सनल रिलेशनशिप बनाने पड़ेंगे. तेरी किसी से नहीं बनेगी. तेरे साथ रोहित सर काम नहीं करेंगे.’
अमाल से भिड़ीं फरहाना भट्टफरहाना को फिर कुनिका किचन के काम के लिए बुलाती हैं, लेकिन वह नहीं जातीं, पर मालती उनके पास पहुंच जाती हैं. शहबाज कुछ मालती के करियर पर बोलते हैं, तो अशनूर-अमाल उन्हें ‘बिलो द बेल्ट’ जाने से रोकते हैं, जिससे उनके अहम को ठेस पहुंचती है. यहां अमाल-शहबाज की नोकझोंक हो जाती है. अमाल ने फरहाना का झूठा कप दूसरे जगह रख दिया, तो फरहाना ने आपत्ति जताई. इधर घरवाले दोनों की नोकझोंक पर मजे लेते हैं. अशनूर कहती हैं, ‘खुद को कैप्टन नहीं समझता, तो दूसरे क्या समझेंगे.’ फरहाना कहती हैं, ‘मालती को इंप्रेस करने के लिए मेरे साथ यह हरकत मत कर.’ अमाल ने फरहाना का गिलास नहीं धोया था, इसलिए वह रात में लड़ रहे हैं.
शहबाज ने मालती की खींची टांगतान्या कहती हैं, ‘अमाल सिर्फ मुझसे लड़ता है. दूसरों से वह सुलह कर लेता है. हीरो वह होता है, जो अपनी बात पर टिका रहे.’ अमाल राय देते हैं, ‘मालती, तान्या, फरहाना खुद को ज्यादा अहम दिखा रही हैं.’ फरहाना-तान्या कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि शहबाज अपना गेम खेल रहा है. वह जिससे भिड़ नहीं सकता, उससे दोस्ती कर लेता है.’ शहबाज, मालती की टांग खींचते हुए कहते हैं, ‘हमारी क्लास में मलाती जैसी लड़की थी. मैथ्स का पेपर होता था, तो अंग्रेजी पढ़कर आ जाती थी. यह अपनी शादी में सहेली से पूछेगी, लहंगा क्यों नहीं पहना?’ चूंकि यह फैमिली वीक है, इसलिए घरवाले अपने करीबियों से मिलेंगे. साथ ही, बिग बॉस ने यहां घरवालों के साथ ‘फ्रीज-रिलीज’ का भी खेल खेला. बिग बॉस ने मौके-बेमौके घरवालों को फ्रीज-रिलीज किया. बिग बॉस ने फ्रीज करने के बाद सबसे पहले घर में कुनिका के बेटे को बुलाया, जिसने रो रही मां को किस किया और हर एक घरवाले के पास जाकर अपनी राय जाहिर की. कुनिका के बेटे ने बताया कि वे एक दिन घर में रहेंगे. घर में फिर अशनूर के पिता की एंट्री होती है.



