India Pakistan Tension: राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर में गरजने लगे लड़ाकू विमान,थर्राया इलाका

Last Updated:May 07, 2025, 06:12 IST
India Pakistan Tension News : पहलगाम हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने अपने पूर्व निर्धारित तैयारियों के तहत आज राजस्थान में स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. बॉर्डर इलाके में वाय…और पढ़ें
पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का लंबा बॉर्डर लगता है.
हाइलाइट्स
भारतीय वायु सेना ने जैसलमेर में सैन्य अभ्यास शुरू किया.लड़ाकू विमानों की गरज से बॉर्डर इलाका थर्राया.बीएसएफ हाई अलर्ट पर, बॉर्डर की निगरानी तेज.
जैसलमेर. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए एक तरफ भारत ने मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन जैश के ठिकानों पर मिसाइल हमला कर दिया. दूसरी तरफ आगे की तैयारी के लिए भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पूर्व निर्धारित ड्रील के तहत उड़ान भरना शुरू कर दिया है. लड़ाकू विमानों की गरजना से बॉर्डर इलाका थर्रा गया है. भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर आ गई है.
पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित है. इनके पास ही जोधपुर है. भारत-पाकिस्तान का यह बॉर्डर करीब 1070 किलोमीटर लंबा है. सामरिक दृष्टि से यह इलाका बेहद अहम है. जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर एयरफोर्स के बड़े सेंटर है. पहलगाम हमले के बाद से ही इस पूरे बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट जारी था.
बीएसएफ करती है बॉर्डर की निगरानीभारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के इस अभ्यास न केवल सेना बल्कि इलाके के लोगों में जबर्दस्त जोश है. पहलगाम हमले के बाद बीत 13 दिनों से सैन्य अधिकारियों के लगातार दौरे हो रहे थे. बॉर्डर इलाके की सभी चौकियों की जायजा लिया गया. बीएसएफ और सैन्य अधिकारियो के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन की समन्यव बैठकें चल रही थी. इलाके के लोगों से भी लगातार संवाद किया जा रहा था. उन्हें हालात से अवगत कराया जा रहा था. इस अभ्यास से इस बॉर्डर की निगरानी बीएसएफ करता है.
आज राजस्थान के 28 अहम शहरों में होगी मॉक ड्रिलभारत-पाक के तनाव के समय पश्चिमी राजस्थान का यह इलाका बहुत प्रभावित होता है. इस बॉर्डर इलाके से पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. देशभर के अन्य हिस्सों की तरह आज राजस्थान के भी 28 अहम शहरों में मॉक ड्रिल किया जाना है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
भारत-पाक बॉर्डर पर राजस्थान के जैसलमेर में गरजने लगे लड़ाकू विमान