India Pakistan War : फौजी पति सुरेन्द्र को कल ही उधमपुर छोड़कर आई थी पत्नी सीमा, आज आ गई शहादत की सूचना India Pakistan War Martyr Surendra Kumar wife Seema health deteriorated she left husband at Udhampur just yesterday

Last Updated:May 10, 2025, 16:11 IST
Jhunjhunu Latest News : भारत पाकिस्तान की जंग में उधमपुर में शहीद हुए झुंझुनूं के सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार को उनकी पत्नी सीमा एक दिन पहले वहां छोड़कर अपने पीहर आई थी. पीछे-पीछे आज सुरेन्द्र कुमार की शहादत की सू…और पढ़ें
नवलगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन शहीद की वीरांगना.
हाइलाइट्स
सुरेन्द्र कुमार उधमपुर में शहीद हुए.पत्नी सीमा एक दिन पहले ही उधमपुर से लौटी थीं.सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार रविवार को होगा.
झुंझुनूं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में उधमपुर में शहीद हुए झुंझुनूं के मेहरादासी निवासी वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा की पत्नी एक दिन पहले उनको वहां छोड़कर आई थी. आते ही पीछे-पीछे आज पति की शहादत की खबर आ गई. पति की शहादत की सूचना मिलते ही सीमा बेसुध हो गईं. परिजन उन्हें नवलगढ़ के जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उनको प्राथमिक उपचार दिया गया है. अब सीमा की तबीयत ठीक बताई जा रही है.
सीमा की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी और युवा नेता रविंद्र सिंह जाखल भी नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से सीमा की तबीयत की जानकारी ली. सीमा और उनके परिजनों को सांत्वना दी. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि यह दुख की घड़ी है. पूरा देश आपके साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी सीमा शुक्रवार को ही उधमपुर से बच्चों के साथ गांव आई थी. उसके बाद शनिवार को सुरेन्द्र की शहादत की सूचना आ गई.
कल सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा शहीद का अंतिम संस्कारजिला कलेक्टर के अनुसार एयरफोर्स के अधिकारियों से बात चल रही है. भवतः आज रात तक शहीद की पार्थिव देह झुंझुनूं पहुंच जाएगी. उसके बाद रविवार को सुबह सैन्य सम्मान के साथ शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. एसपी शरद चौधरी ने कहा कि झुंझुनूं की मिट्टी में शौर्यता बसी हुई है. यहां के जवान देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी देते हैं. सुरेंद्र कुमार ने भी अपनी शहादत देकर साबित कर दिया है कि झुंझुनूं की शौर्यता कण-कण में बसी हुई है. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र कुमार के जाने का दुख है. लेकिन गर्व भी है कि उन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है.
सीमा की सभी जांचें नॉर्मल आई हैंयुवा नेता रविंद्र सिंह जाखल ने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनिल सैनी ने बताया कि शहीद की पत्नी सीमा की सभी जांचें नॉर्मल आई हैं. हृदय विदारक सूचना सुनकर सीमा को धक्का लगा जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दवा दी गई है और घर भेज दिया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि परिजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए डॉक्टर को वहां तैनात किया गया है. इससे पहले जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी मेहरासी गांव पहुंचे. उन्होंने वहां शहीद सुरेंद्र कुमार की मां और परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
पति सुरेन्द्र को कल ही उधमपुर छोड़कर आई थी पत्नी सीमा, आज आ गई शहादत की सूचना