National

India-Pakistan War Firozpur Cantt area Army blackout rehearsal । 30 मिनट के लिए अंधेरे में क्यों डूब गया फिरोजपुर कैंट एरिया

Last Updated:May 05, 2025, 01:57 IST

India Pakistan Tension: फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने पहलगाम हमले के बाद तनाव को देखते हुए 30 मिनट का ‘ब्लैकआउट’ रिहर्सल किया. रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक सभी लाइटें बंद रहीं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी…और पढ़ेंसायरन बजते ही सभी लाइट बंद, 30 मिनट के लिए अंधेरे में डूबा फिरोजपुर कैंट एरिया

पंजाब के फिरोजपुर में आधे घंटे के लिए अंधेरा छा गया.

हाइलाइट्स

वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ‘टोल बैरियर’ पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.सोशल मीडिया गतिविधियों की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जा रही है.पाकिस्तान से तनाव के बीच बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.

फिरोजपुर (पंजाब): पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने रविवार शाम 30 मिनट का ‘ब्लैकआउट’ रिहर्सल किया. अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ अभ्यास रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक छावनी क्षेत्र में किया गया. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे सायरन बजने के बाद इलाके की सभी लाइट बंद कर दी गईं.

इससे पहले, फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने यह अभ्यास करने के संबंध में उपायुक्त दीपशिखा शर्मा को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था, “आपसे अनुरोध है कि पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ को देखते हुए इस अवधि के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध के खतरे के दौरान ‘ब्लैकआउट’ प्रक्रियाओं को लागू करने की तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है. इस अभ्यास को सफल बनाने में आपका समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण है.”

#WATCH | Ferozepur, Punjab: As per the guidelines of the President, Cantonment Board/Station Commander, Ferozepur, rehearsal for blackout was conducted in the entire Cantonment area today, from 9:00 PM to 9:30 PM. pic.twitter.com/6rtxErFKMQ

— ANI (@ANI) May 4, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj