Rajasthan

india pakistan war, india pakistan, Akash Missile System, India Air Defense: भारत का देसी सुपरहीरो, जिसने पाकिस्‍तानी ड्रोन, मिसाइलों को कर दिया ढेर

India Pakistan war, Akash Missile System, India Air Defense: भारत ने पाकिस्‍तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्‍तान के तीन लड़ाकू विमान धाराशायी हो गए, जबकि तमाम ड्रोन हवा में ही ढेर कर दिए गए. यह सबकुछ हुआ भारत के दो सुपरहीरो की वजह से. भारत के पास दो धांसू हवाई रक्षा सिस्टम हैं-आकाश मिसाइल सिस्टम और S-400. इन्‍हीं दो उपकरणों के जरिये ही भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया. बता दें कि भारत ने पाकिस्‍तान में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया था.जिसके बाद पाकिस्‍तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए, लेकिन आकाश और S-400 की बदौलत पाकिस्‍तान के नापाक इरादों को ध्‍वस्‍त कर दिया गया .जिसके बाद भारत का यह एयर डिफेंस सिस्‍टम काफी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि ये दोनों सिस्टम्स क्या हैं, कैसे काम करते हैं, और कैसे इन्होंने पाकिस्तानी ड्रोनों को ढेर किया?

तो सबसे पहले बात आकाश मिसाइल सिस्टम की. इसे भारत का देसी सुपरहीरो कहना गलत नहीं होगा क्‍योंकि आकाश भारत का अपना बनाया हुआ एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे DRDO(भारत का रक्षा रिसर्च संगठन)ने डिजाइन किया और BDL व BEL ने इसे बनाया है. इसे आसमान में दुश्मन के हवाई हमलों को रोकने के लिए तैयार किया गया है. चाहे दुश्मन का फाइटर जेट हो, ड्रोन हो, या मिसाइल, आकाश उसे पलक झपकते ढेर कर देता है.

आकाश कितनी दूरी तक कर सकता है मार?भारत का आकाश-1, 25 से 45 किमी दूरी और 18 किमी ऊंचाई तक निशाना लगा सकता है.इसी तरह इसका अपग्रेडेड वर्जन आकाश-NG, 70-80 किमी तक मार करता है. इसका सुपरसोनिक स्पीड लगभग 3,500 किमी/घंटा से दुश्मन को भेद देता है.स्मार्ट रडार:इस सिस्‍टम में स्‍मार्ट रडार लगे होते हैं,जो 150 किमी दूर तक 64 टारगेट्स को देख सकता है और एक साथ 12 मिसाइलों को गाइड कर सकता है. ये रडार दुश्मन को पकड़ने में मास्टर है.मिसाइल में स्मार्ट गाइडेंस है,जो इसे आखिरी पल में भी टारगेट को लॉक करने में मदद करती है.

कहीं भी जा सकता है आकाशभारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्‍टम आकाश को कहीं भी लेकर जाया जा सकता है.चाहे LoC हो या पंजाब की सीमा इसे ट्रक या टैंक जैसे वाहनों पर लादकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.आकाश का 82% हिस्सा भारत में बनता है और यह मेक इन इंडिया का सुपर स्टार है.

क्या-क्या ढेर कर सकता है?भारत का आकाश पाकिस्तान के JF-17 जैसे फाइटर जेट्स, तुर्की का TB2 या चीन का CH-4 जैसे ड्रोन और बाबर जैसी क्रूज मिसाइल को ढेर कर सकता है.जो आज देखने को भी मिला.2020 में एक टेस्ट में आकाश ने 10 ड्रोनों को एक साथ उड़ा दिया था.

दुनिया भर में आकाश का नामआकाश का नाम अब दुनिया भर में हो गया है.आकाश को आर्मेनिया ने भारत से 2022 में खरीदा था.यह सौदा $720 मिलियन में हुआ था. ब्राजील,मिस्र और यूएई भी इसे लेने की सोच रहे हैं. इससे पता चलता है कि हमारा देसी सिस्टम कितना भरोसेमंद है.

क्‍या है भारत का S-400?भारत के पास जो दूसरा एयर डिफेंस सिस्‍टम है वह है S-400.यह रूस का बनाया हुआ एक सुपर पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम है,जिसे भारत ने 2018 में 5.43 बिलियन डॉलर में खरीदा. भारत में इसे सुदर्शन चक्र कहा जाता है.यह आकाश से भी ज्यादा दूर और ऊंचाई पर दुश्मन को मार गिराता है. अगर आकाश शहर की गलियों का रक्षक है, तो S-400 पूरे जंगल का बादशाह.

S-400 कितनी दूर तक कर सकता है मार?S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम लगभग 400 किमी तक और 30 किमी ऊंचाई तक मार कर सकता है.ये बैलिस्टिक मिसाइलों,स्टील्थ जेट्स और हाइपरसोनिक हथियारों को भी रोक सकता है.स्मार्ट रडार:इसका 92N6E ग्रेव स्टोन रडार 100 टारगेट्स को ट्रैक और 36 को एक साथ निशाना बना सकता है. यह रडार इतना तेज है कि दुश्मन का पता लगते ही उसे ढूंढ लेता है.मिसाइलें स्मार्ट होमिंग और कमांड गाइडेंस से चलती हैं यानी टारगेट को चूकती नहीं हैं. इसमें 250 किमी, 400 किमी, और 120 किमी रेंज वाली मिसाइलें हैं, जो हर तरह के खतरे के लिए तैयार हैं.

क्या-क्या ढेर कर सकता है?S-400 को भी कहीं लाया और ले जाया सकता है.इसे ट्रकों पर लादकर मिनटों में सेट किया जा सकता है. S-400, चीन के J-20 जैसे स्टील्थ जेट्स, बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलों को ढेर कर सकता है.यह इतना ताकतवर होता है कि पाकिस्तान या चीन के हवाई हमले को दूर से ही खत्म कर देता है.भारत में ये पंजाब,राजस्थान और असम में तैनात है ताकि दोनों तरफ से आने वाले खतरों का जवाब दे सके.7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के लाहौर, बाहवलपुर और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों पर हमला किया.जवाब में पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को भारत के 15 शहरों जैसे जम्मू,अमृतसर,पठानकोट,श्रीनगर पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन आकाश और S-400 ने इन सबको नाकाम कर दिया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj