Rajasthan

India Pakistan War: राजस्थान के बॉर्डर इलाके में 336 डॉक्टर्स किए तैनात, फायर बिग्रेड का जंगी बेड़ा बनाया

Last Updated:May 10, 2025, 13:08 IST

India Pakistan War Latest News: भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर इलाके में ‘हाई अलर्ट’ जारी है. मौजूदा हालत के मद्देनजर बाड़मेर और जैसलमेर समेत सरहद से सटे जिलों में मेडिकल सर्वि…और पढ़ेंराजस्थान: बॉर्डर पर तैनात किए 336 डॉक्टर्स, फायर बिग्रेड का जंगी बेड़ा बनाया

पाकिस्तान पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत पाक बॉर्डर पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नापाक हरकत कर रहा है .

हाइलाइट्स

राजस्थान बॉर्डर पर 336 डॉक्टर्स तैनात किए गए.फायर ब्रिगेड का जंगी बेड़ा तैयार किया गया.मेडिकल सर्विसेज को पुख्ता किया गया.

जयपुर. भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग को देखते हुए राजस्थान में बॉर्डर इलाके में मेडिकल सर्विसेज को दुरुस्त और पुख्ता कर दिया गया है. इसके तहत राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर समेत अन्य जिलों में 336 सीनियर रेजिडेंट्स (एसआर) की तैनाती की है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही बॉर्डर इलाके में मेडिकल सर्विस से जुड़ी अन्य तैयारियां भी कर ली गई है. फायर बिग्रेड्स का पूरा जंगी बेड़ा भी तैयार कर लिया गया है. इसके लिए प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बॉर्डर इलाके में बुला ली गई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं को और मजबूत कर दिया है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने विभागीय बैठकें लेकर इसके लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. सीमावर्ती जिलों के चिकित्सा संस्थानों के लिए व्यापक आपदा प्रबंधन कार्य योजना लागू की गई है.

प्रशासनिक नियंत्रण केंद्रों के साथ समन्वय करने के निर्देशचिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के सीमावर्ती अस्पतालों में 336 वरिष्ठ रेजिडेंट्स (एसआर) की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं. संबंधित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ तैनाती मैट्रिक्स को साझा किया गया है. इसमें उन्हें प्रशासनिक नियंत्रण केंद्रों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं. लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन की ओर से की जाएगी.

पर्याप्त इमरजेंसी फंड उपलब्ध हैचिकित्सा शिक्षा सचिव ने बताया कि चिकित्सा कर्मचारियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था सीमावर्ती क्षेत्रों में मेडिकल कॉलजों के छात्रावासों में की गई है. आवश्यकता पड़ने पर कमरों को साझा करने की अनुमति दी गई है. तात्कालिक जरुरतों के लिए आपातकालीन धनराशि उपलब्ध है. नोडल अधिकारी इसकी पालना करेंगे.

ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई हैसीमावर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में आईसीयू सहित अन्य स्थानों पर मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इनमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखना शामिल है. इन तैयारियों और हालात की नियमित समीक्षा की जाएगी. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय पर भेजी जाएगी.

अवकाश किए रद्द, कंट्रोल रूम बनायाचिकित्सा शिक्षा सचिव ने बताया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से चिकित्सा कर्मचारियों के सभी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. संवेदनशील जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और फलौदी जिले में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद नहीं होगा और चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है.

authorimgSandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान: बॉर्डर पर तैनात किए 336 डॉक्टर्स, फायर बिग्रेड का जंगी बेड़ा बनाया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj