National

India Pakistan War, PIB Fact check, Rafale Pilot Shivangi Singh: कौन हैं भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह, जिनको लेकर पाकिस्‍तान ने फैलाया झूठ

Last Updated:May 10, 2025, 18:40 IST

India Pakistan War, PIB Fact check, Pilot Shivangi Singh: भारत ने पाकिस्‍तान के झूठ का पर्दाफाश किया है. पाक ने दावा किया था कि पायलट शिवांगी सिंह पकड़ी गई हैं, जिसे PIB ने खारिज किया. शिवांगी राफेल उड़ाने वाली…और पढ़ेंकौन हैं पायलट शिवांगी सिंह, जिनको लेकर पाकिस्‍तान ने फैलाया झूठ

India Pakistan War, PIB Fact check, Pilot Shivangi Singh: भारत की पहली राफेल फाइटर पायलट शिवांगी सिंह को लेकर झूठा प्रचार.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान का शिवांगी सिंह को पकड़ने का झूठा दावा.PIB ने पाकिस्तान के दावे को खारिज किया.शिवांगी राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं.

India Pakistan War, PIB Fact check, Pilot Shivangi Singh, India Pakistan News: भारत ने पाकिस्‍तान के एक और झूठ का पर्दाफाश किया है. पाकिस्‍तान के सोशल मीडिया पर एक झूठ बहुत तेजी से वायरल किया जा रहा है कि भारत की एक महिला पायलट को पकड़ लिया है, जो कि सरासर झूठ है प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)ने इस पोस्‍ट का फैक्‍ट चेक किया और पाकिस्‍तान के स दावे को सिरे से खारिज कर दिया. इस तरह भारत ने एक बार फ‍िर दुनिया के सामने पाकिस्‍तान के एक और झूठ की पोल खोलकर रख दी. पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया की पोस्‍ट में जिस भारतीय महिला पायलट को पकडने का दावा किया गया है, उनका नाम शिवांगी सिंह है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये शिवांगी सिंह हैं कौन?

India’s first Woman Rafale Pilot: तो आपके बता दें कि शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली और एकमात्र महिला पायलट हैं. विभिन्‍न मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिवांगी सिंह का जन्म 15 मार्च 1995 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ.उनके पिता हरिभूषण‍ सिंह एक स्कूल टीचर हैं और वर्तमान में वह एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. उनकी मां प्रियंका सिंह गृहिणी हैं.शिवांगी एक सामान्‍य परिवार से हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवांगी का परिवार लड़कियों की शिक्षा को लेकर कितना सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके परदादा ने लड़कियों की शिक्षा के लिए जमीन दान दी थी.शिवांगी ने शुरुआती पढ़ाई वाराणसी में ही हुई.इसके बाद उन्‍होंने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है.

Pilot Shivangi Singh: शिवांगी कैसे बनीं पायलटशिवांगी के पायलट बनने की कहानी भी काफी रोचक है.एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार उनके गांव में एक राजनेता के हेलीकॉप्टर उतरने की घटना ने उन्‍हें पायलट बनने के लिए प्रेरित किया. हालांकि शिवांगी ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि करीब दो दशक पहले जब वह एयर फोर्स म्यूजियम,नई दिल्ली गईं वहां फाइटर विमानों को देखकर वह और हैरान हो गईं.उनको विमान इतने रोमांचक लगे कि उन्‍होंने अपने हाथों से छूकर देखा.तब उनकी उम्र महज 9 साल थी.शिवांगी ने उस इंटरव्‍यू में बताया था कि यही वह दिन था कि उन्‍होंने तय कर लिया कि वह पायलट ही बनेंगी.जिसके बाद उन्‍होंने इसके लिए तैयारी की और उनका सेलेक्‍शन भारतीय वायुसेना के लिए हो गया.उन्‍होंने हैदराबाद के भारतीय वायुसेना अकादमी(AFA) से प्रशिक्षण प्राप्त किया.वायुसेना में शिवांगी सिंह को 2017 में कमीशन किया गया.

पहले उड़ाया मिग-21शिवांगी सिंह ने शुरुआत में मिग-21 बाइसन फाइटर जेट उड़ाया, जिसे इंडियन एयरफोर्स का बेहतरीन विमान माना जाता है.2020 में कठिन ट्रेनिंग और फ्रांसीसी ट्रेनरों के साथ सिम्युलेटर सेशंस के बाद शिवांगी सिंह राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बन गईं.वह अंबाला वायुसेना स्टेशन के गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं.शिवांगी ने फ्रांस में ऑरियन युद्ध अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व किया,जहां उनकी जमकर तारीफ हुई.वे भारत की पहली और एकमात्र महिला राफेल पायलट हैं.

पाकिस्तान ने फैलाया झूठभारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए. जिसे भारत ने पूरी तरह नाकाम कर दिए. जिसके बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलानी शुरू कीं,जिनमें से एक स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को लेकर थी.कई प्रो पाकिस्तान X अकाउंट्स ने दावा किया कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. एक पोस्ट में लिखा गया कि पाकिस्‍तान ने भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को उस समय पकड़ लिया, जब वह अपने जेट से कूद गईं. यहाँ वीडियो भी है देखें.कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि शिवांगी का राफेल जेट सियालकोट (पाकिस्तान) के पास मार गिराया गया और उन्हें कोटली (PoK) में गिरफ्तार किया गया.जो कि सरासर झूठ है.

PIB ने फैक्ट चेक में किया खारिजप्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)की फैक्ट-चेक यूनिट ने पाकिस्तान के झूठे दावों को तुरंत खारिज किया और जनता से सावधानी बरतने की अपील की.PIB ने आज 10 मई को X पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है. प्रो-पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ा गया है. #PIBFactCheck यह दावा फर्जी है! #IndiaFightsPropaganda.PIB ने स्पष्ट किया कि शिवांगी सिंह सुरक्षित हैं और कोई ऐसी घटना नहीं हुई.

authorimgDhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomenation

कौन हैं पायलट शिवांगी सिंह, जिनको लेकर पाकिस्‍तान ने फैलाया झूठ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj