Rajasthan

India Pakistan War: बड़ी जंग की तैयारी? खाली कराया गया आसमान, 27 एयरपोर्ट्स से रद्द हुई सभी फ्लाइट

India Attacks Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तेज होते हमलों के बीच बड़ी जंग की तैयारी हो गई है. इन तैयारियों के मद्देनजर गुजरात, राजस्‍थान, पंजाब और राजस्‍थान के आसमान को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. बॉर्डर से सटे राज्‍यों के आसमान पर अब किसी भी कामर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला एयरपोर्ट को भी कामर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.

उल्‍लेखनीय है कि बीती दो रातों से पाकिस्‍तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है. हालांकि यह बात दीगर है कि पाकिस्‍तान की तरफ से की गई सभी कोशिशों को भारतीय सेना ने चुकटी में मसलते हुए नाकाम हो गया है. दोनों दिनों के भीतर पाकिस्‍तान ने भारत के अगल अलग ठिकानों पर बड़ी संख्‍या में मिसाइल और ड्रोन दागे हैं. लेकिन वह अपनी एक भी नापाक कोशिश में कामयाब नहीं हो सका है.

इन राज्‍यों के 15 एयरपोर्ट हुए बंदवहीं, इस बीच पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए 25 एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही, इन एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. इंडिगो की तरफ से जारी पैसेंजर एडवाइजरी में बताया है कि जम्‍मू और कश्‍मीर के श्रीनगर और जम्‍मू, पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, राजस्‍थान के बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और गुजरात के राजकोट से सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.

इसके अलावा, चड़ीगढ़ एयरपोर्ट से भी इंडिगो एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. एयरलाइंस के अनुसार, यह कैंसिलेशन 10 मई 2025 की रात्रि 23:59 बजे तक के लिए है.

स्‍पाइस जेट ने रद्द की अपनी ये फ्लाइटवहीं, स्‍पाइस जेट एयरलाइंस ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी की है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लेह, श्रीनगर, जम्‍मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर से सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. इन सभी एयरपोर्ट से 10 मई 2025 की रात 5:29 बजे तक स्‍पाइस जेट की सभी फ्लाइट रद्द रहेंगी.

एयर इंडिया ने भी जारी की पैसेजर एडवाइजरीवहीं, एयर इंडिया ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. लिहाजा, इन एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली सभी फ्लाइट को 10 मई को 0529 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है. एयरलाइंस ने पैसेंजर को ऑफर किया है कि इस दौरान फ्लाइट रिशेड्यूल या कैंसिल कराने वाले पैसेंजर से कोई फीस नहीं ली जाएगी. वहीं, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अमृतसर, ग्‍वालियर, जम्‍मू, श्रीनगर और हिंडन एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट को 10 मई की सुबह 05:30 बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

बंद किए गए ये एयरपोर्ट1. अमृतसर2. बठिंडा3. बीकानेर4. भुज5. भुंतर6. चंडीगढ़7. धर्मशाला8.ग्वालियर9. हलवारा10. हिंडन11. जैसलमेर12. जम्मू13. जामनगर14. जोधपुर15. कांडला16. केशोद17. किशनगढ़18. लेह19. लुधियाना20. मुंद्रा21. पठानकोट22.पटियाला23. पोरबंदर24. राजकोट25. शिमला26. श्रीनगर27. थोइस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj