India Pakistan War : पाकिस्तानी हमले में राजस्थान के सपूत सुरेन्द्र कुमार हुए शहीद, उधमपुर में तैनात थे, जानें सबकुछ

Last Updated:May 10, 2025, 13:36 IST
Jhunjhunu Latest News : भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में राजस्थान के झुंझुनूं का वीर जवान शहीद हो गया है. पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे. वे 39 विंग उधमपुर में तैना…और पढ़ें
शहीद सुरेंद्र कुमार झुंझुनूं के मंडावा के मेहरादासी गांव के रहने वाले थे.
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हुए.सुरेंद्र कुमार उधमपुर में तैनात थे.शहीद सुरेंद्र कुमार झुंझुनूं के निवासी थे.
झुंझुनूं. भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में राजस्थान के झुंझुनूं का वीर जवान शहीद हो गया है. पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे. वे 39 विंग उधमपुर में तैनात थे. शहीद सुरेंद्र कुमार झुंझुनूं के मंडावा के मेहरादासी गांव के रहने वाले थे. उनकी शहादत की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी उनके परिवार से मिलने के लिए झुंझुनूं से रवाना हो गए हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान: पाकिस्तानी हमले में राजस्थान के सपूत सुरेन्द्र कुमार हुए शहीद