Sports
Lords Test बेहद मुश्किल, Virat Kohli, Cheteshwa Pujara, KL Rahul का प्रदर्शन टेंशन में डाल देगा!-India vs England 2nd Test Virat Kohli Cheteshwar Pujara kl rahul bad record at Lords Cricket Ground– News18 Hindi

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन दूसरे मुकाबले (India vs England, 2nd Test) में इन दोनों की टक्कर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान (Lords Test) पर होने वाली है. लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान टेस्ट क्रिकेट में अकसर भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ है. इस मैदान की 22 गज की पट्टी पर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज नहीं चले. कुछ ऐसा ही हाल विराट-पुजारा जैसे बल्लेबाजों का है. जानिए भारत की मौजूदा टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाजों का इस मैदान पर कैसा है प्रदर्शन? (AP)