India perform horrible playing T20 World Cup immediately after IPL did not even cross group stage | IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हो सकती है। वहीं इसका फ़ाइनल मुक़ाबला 26 मई को खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसका भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल अगर फाइनल 26 मई को ही हुआ तो 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच 9 दिन बाद 5 जून को होगा। लेकिन खिलाड़ियों को फिर भी टूर्नामेंट के लिए एकसाथ प्रैक्टिस करने का बहुत कम समय मिलेगा।
अगर भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब-जब आईपीएल के तुरंत बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खेला है। उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। अबतक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है। इनमें 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हो गया और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।
बाकी बचे 5 बार में से 4 बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। इसके अलाव भारतीय टीम 2 बार सेमीफाइनल से बाहर हुई है। वहीं एक बार रनर-अप और मात्र एक बार चैम्पियन बनी है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते हुए 16 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। टीम ने एकमात्र खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब तक आईपीएल की शुरुआत ही नहीं हुई थी।