India predicted XI vs Australia 3rd ODI: कुलदीप यादव को मौका, हर्षित राणा ड्रॉप…आखिरी वनडे में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं भारी बदलाव

Last Updated:October 24, 2025, 17:49 IST
IND vs AUS, 3rd ODI Predicted XI: ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये भारत के लिए आखिरी मैच हो सकता है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा.
कुलदीप यादव और हर्षित राणा
सिडनी: शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम शनिवार को अपनी इज्जत बचाने मैदान पर उतरेगी. पिछले दो मैच में बुरी तरह हारने वाली भारतीय टीम बैटिंग मजबूत करने के चक्कर में कमजोर गेंदबाजी के साथ उतर रही थी. कुलदीप यादव जैसे मैच विनर प्लेयर को नजरअंदाज करना टीम के लिए टीम को भारी ही पड़ा है.
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
भारत ने अब तक स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर डाली है जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन यह दोनों गेंदबाजी में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. दो मैच से अपनी बारी का इंतजार कर रहे कुलदीप को मौका मिल सकता है.
रेड्डी और राणा होंगे ड्रॉप?भारत का मौजूदा टीम प्रबंधन ऑलराउंडर को प्राथमिकता देता रहा है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाज को आठवें नंबर पर उतारना सही रणनीति नहीं लगती है. गेंदबाजी में भी वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे. हर्षित राणा के मामले में, दूसरे और तीसरे स्पैल में उनकी गति में आई उल्लेखनीय गिरावट इस बात का प्रमाण है कि वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया स्टार्क और हेजलवुड को आराम दे सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कॉनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और मैट कुहनेमैन
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 17:49 IST
homecricket
कुलदीप को मौका, 2 प्लेयर्स ड्रॉप, आखिर मैच में कैसी होगी IND की प्लेइंग XI?



