India Ranked Third In Billionaire Population Globally Ultra HNIs Up 11 Percent | भारत में 11 फीसदी बढ़ी अरबपतियों की संख्या, अमरीक-चीन के बाद तीसरे पायदान पर जमाया कब्जा

अरबपति लोगों के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। यही नहीं भारत में अरबपतियों की संख्या में भी 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक के अनुसार, भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह है कि ये वक्त कोरोना की दूसरी लहर का वक्त था।
नई दिल्ली
Published: March 01, 2022 05:48:20 pm
भारत में तेजी से धनाड्यों यानी धनवान लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना काल ने भले हे देश के कई जख्म दिए हों, लेकिन इस दौरान एक और सच्चाई सामने आई है और वो है देश में अरबपतियों की संख्या में 11 फीसदी का इजाफा। भारत में 30 मिलियन डालर (लगभग 226 करोड़ रुपये) या उससे अधिक की शुद्ध संपत्ति वाले अल्ट्रा-हाई-नेटवर्थ वालों (ultra high networth individuals) की संख्या में पिछले साल 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह इक्विटी बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति को बताया जा रहा है।

India Ranked Third In Billionaire Population Globally Ultra HNIs Up 11 Percent
नाइट फ्रेंक के मुताबिक भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है। इस सूची में अमरीका 748 अरबपति के साथ नंबर एक पर है, इसके बाद 554 अरबपति के साथ चीन का स्थान दूसरा है। वहीं 145 अरबपतियों के साथ भारत का तीसरा नंबर है।
साल 2021 की भारत की सबसे अमीर महिलायें, इनकी संपत्ति अरबों में है
द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के अपने नवीनतम संस्करण में प्रॉपर्टी एडवाइजर नाइट फ्रैंक ने कहा कि पूरी दुनिया में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) की संख्या 2021 में 9.3 फीसदी बढ़ी है। अब ये संख्या 6,10,569 हो गई। खास बात यह है कि ये पिछले वर्ष 5,58,828 थी।
नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा कि भारत में UHNWI (30 मिलियन डालर या उससे अधिक के साथ नेट एसेट) की संख्या में 2021 में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय शहरों की बात करें तो जहां 226 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले अमीरों की संख्या वाले शहरों में सबसे ज्यादा 17.1 फीसदी अमीर बेंगलुरु में हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली 12.4 फीसदी और मुंबई 9 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नाइट फ्रैंक ने ऐसे अमीरों की संख्या 2026 तक 39 फीसदी बढ़कर 19,006 होने का अनुमान लगाया है।
देश के टॉप 10 रईसों की सूची में शामिल हुए पूर्व आईआईटियन, रोजाना कमाए 153 करोड़
अगली खबर