भारत अपने लकी मैदान पर पहुंचा, यहीं जीता था वर्ल्ड कप, सूर्या का शतक… आज सीरीज मुट्ठी में करने का मौका
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच आज शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज मुट्ठी में करने का मौका है तो दक्षिण अफ्रीका बराबरी के लिए जोर लगाएगा. भारतीय लिहाज से अच्छी बात यह है कि मैच जिस मैदान पर होना है, वह टीम इंडिया के लिए लकी माना जाता है. भारत ने इसी मैदान पर 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसी मैदान पर सूर्यकुमार यादव शतक लगा चुके हैं. जीत-हार का आंकड़ा भी भारत के पक्ष में है.
वांडरर्स में 6 में से 4 मैच जीता भारतभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच जोहानेसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने यहां कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 4 में उसे जीत मिली है, जबकि दो उसे हार का सामना करना पड़ा है. यह दुनिया के उन चुनिंदा मैदानों में से एक है जहां टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. द वांडरर्स में खेले गए 26 टी20 इंटरनेशनल मैच इसके सबूत हैं. इन 26 मैचों में से 13 पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीती हैं तो बाकी 13 बाद में बैटिंग करने वाली टीमों के नाम रहे हैं.
मौजूदा सीरीज में स्पिनरों का दबदबा भारत ने मौजूदा टी20 सीरीज के 3 में से 2 मैच जीते हैं. इस पूरी सीरीज में भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा है. खासकर वरुण चक्रवर्ती अफ्रीकी बैटर्स के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं. इसी सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा शतक लगा चुके हैं तो अभिषेक शर्मा तूफानी फिफ्टी जड़ चुके हैं. कुल मिलाकर भारतीय टीम रिदम में है और जीत की दावेदार है.
30 में से सिर्फ 12 मैच जीत पाया द. अफ्रीकाभारत ने दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की सीरीज सिर्फ एक बार जीती है. उसने 2018 में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. अब सूर्यकुमार यादव की टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में दूसरी बार टी20 सीरीज जीतने का मौका है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वैसे भी टी20 मैचों में आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. दोनों टीमें 30 बार टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं. भारत ने इनमें से 17 मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं और एक रद्द हो गया था.
8.30 बजे शुरू होगा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आज रात 8.30 बजे शुरू होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करता है या नहीं. पिछले मैच में भारत एक बदलाव के साथ उतरा था. आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह को मौका दिया गया था. ऑलराउंडर रमनदीप ने मैच में 15 रन बनाए थे. उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. भारत ने तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा की शतक की मदद से 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 208 रन ही बना सका था.
Tags: India vs South Africa, Indian Cricket Team, South africa, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 08:14 IST