Health
India registers 605 fresh cases, four deaths in 24 hours | भारत में 605 नए कोविड केस दर्ज, चार मौतें, जेएन.1 वैरिएंट पर नजर

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 08:36:09 am
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 605 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा से चार नए लोगों की मौत की सूचना है। रविवार को कुल पांच मौतें हुईं – महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर से।
India registers 605 fresh cases, four deaths in 24 hours
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 605 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा से चार नए मौत के मामले सामने आए हैं। रविवार को महाराष्ट्र, केरल और जम्मू और कश्मीर से कुल पांच मौतें हुई थीं।