इस पेड़ के पत्ते-फूल से लेकर तने में भी छिपी है दवा ! आयुर्वेद में खूब किया जाता है इस्तेमाल, महिलाओं के लिए चमत्कारी

हाइलाइट्स
मोरिंगा के पत्तों का चूर्ण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में कारगर माना जाता है.
महिलाओं को हॉर्मोन्स से संबंधित समस्या हो, तो मोरिंगा से लाभ मिल सकता है.
Moringa Tree Health Benefits: आयुर्वेद में कई पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. आयुर्वेद चिकित्सा सदियों से लोगों का इलाज करने के लिए उपयोग की जाती रही है और वर्तमान में भी इसका खूब चलन है. हमारे आस-पास पाए जाने वाले पेड़-पौधों की जड़े, फूल और पत्तियों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मोरिंगा प्लांट यानी शिगरू का पेड़ भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसे ड्रमस्टिक ट्री भी कहा जाता है. खास बात यह है कि इस पेड़ के पत्ते, फूल, तना और जड़ सभी चीजों का इस्तेमाल इलाज में किया जाता है. यही कारण है कि आयुर्वेद में इसे लोगों के लिए वरदान माना गया है.
यूपी के अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज गौतम के मुताबिक मोरिंगा का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद में इस पेड़ के पत्तों, छाल और फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पत्तों का चूर्ण बनाया जाता है, जबकि इसकी छाल से काढ़ा तैयार किया जाता है. इसके फूलों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लेप लगाया जाता है. मोरिंगा को शिगरू का पेड़ कहते हैं और यह पेड़ महिलाओं को कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. सदियों से इस पेड़ का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है. मोरिंगा के पत्तों को सुखाकर और पीसकर चूर्ण बनाया जा सकता है और यह सालों साल इस्तेमाल किया जा सकता है. इस चूर्ण को कई परेशानियों से राहत दिलाने में असरदार माना जा सकता है.
मोरिंगा पेड़ के 3 बड़े फायदे
– डॉ. सरोज गौतम की मानें तो मोरिंगा के पत्तों का चूर्ण महिलाओं को हॉर्मोनल दिक्कतों से राहत दिला सकता है. जिन महिलाओं को हॉर्मोन्स या गर्भाशय से संबंधित दिक्कतें होती हैं, वे आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह लेकर मोरिंगा का सेवन शुरू कर सकती हैं. इससे उन्हें जल्द फायदा मिल सकता है.
– डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मोरिंगा के पत्तों का चूर्ण बेहद कारगर साबित हो सकता है. इन पत्तों में तमाम ऐसे गुण होते हैं, जो शरीर में पहुंचकर मधुर रस यानी ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. इनका सेवन सही तरीके से किया जाए, तो शुगर लेवल को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.
– जिन लोगों को यूरिनेशन यानी पेशाब करने में दिक्कत आती हैं, उनके लिए मोरिंगा बेहद लाभकारी हो सकता है. इसके अलावा मोरिंगा के फूल स्किन इंफेक्शन से राहत दिला सकते हैं. मोरिंगा के फूलों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो कई तरह के इंफेक्शन को दूर कर चेहरे को ग्लोइंग बना सकता है.
यह भी पढ़ें- पहलवान जैसी मसल्स बनाने के लिए खूब खाएं यह दाल ! सिर्फ एक कटोरी में मिलेगा भरपूर प्रोटीन, इसके आगे फेल है अंडा-चिकन
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Woman
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 13:06 IST