Rajasthan
'मामा नमकीन' 1 हजार वैरायटी देख हो जाएंगे कंफ्यूज, गजब होता है स्वाद

मामा नमकीन वालों की 1 हजार तरह की नमकीने शुद्ध मसालों, तेल और अलग-अलग अनाजों के पीसे हुए आटे से बनाई जाती हैं जो पूरी तरह से पौष्टिक युक्त है. जिनमें शुगर फ्री नमकीन से लेकर उपवास में काम आने वाली 100 प्रकार की फलहार नमकीने भी शामिल हैं.