Sports
India Squad Announced Against South Africa T20, ODI And Test Series Full Players List no ajinkya rahane and cheteshwar pujara | दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान; चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नहीं मिली जगह, वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी

नई दिल्लीPublished: Nov 30, 2023 09:47:11 pm
दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने नज़र आएंगे। इसके अलावा केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।
India Squad for South Africa Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में बैठक की और टीम को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।