भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला 2025.

Last Updated:March 06, 2025, 20:44 IST
Indian Women Cricket: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 27 अप्रैल से 11 मई तक महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी की घोषणा की है, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी शामिल होंगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27 अप्रैल से 11 मई तक वह महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा, जिसमें मेजबान देश के अलावा दो अन्य टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका होंगी. यह त्रिकोणीय श्रृंखला इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी.
श्रीलंका बोर्ड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीनों प्रतिस्पर्धी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट का आयोजन यहां आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी.
श्रीलंका बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें 11 मई 2025 को फाइनल में खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी.’
कार्यक्रम इस प्रकार है27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाएक मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकाचार मई: भारत बनाम श्रीलंकाछह मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाआठ मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका11 मई: फाइनल
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 20:43 IST
homecricket
भारत महिला विश्व कप से पहले श्रीलंका में वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा, शेड्यूल