भारत-श्रीलंका सीरीज कब से, कितने बजे होंगे मुकाबले, कहां देखें live Streaming, जानें हर सवाल का जवाब
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. सीरीज शुरू होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं, लेकिन ना तो भारत ने टीम घोषित की है और ना ही मेजबान श्रीलंका ने. संभावित टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या समेत विश्व कप जीतकर लौटे कई खिलाड़ियों की वापसी तय है. सूर्यकुमार या पंड्या भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि भारत-श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण कब और कहां देखा जा सकेगा या ये मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे.
भारत-श्रीलंका सीरीज कब शुरू हो रही है?भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू हो रही है. पहले टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी. तीन टी20 मैच पल्लेकेले में होंगे. इसके बाद कोलंबो में वनडे सीरीज खेली जाएगी.
भारत-श्रीलंका मैच कितने बजे शुरू होंगे?भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच शाम 7 बजे (भारतीय समय) शुरू होंगे. वनडे मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.
किस चैनल पर देखे जा सकते हैं मुकाबले?भारत और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है. सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. सोनी टेन 3 में हिंदी कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी. मोबाइल पर सोनी लिव में लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
भारत vs श्रीलंका शेड्यूल
तारीख मैच जगह 27 जुलाईपहला टी20पल्लेकेले28 जुलाईदूसरा टी20पल्लेकेले30 जुलाईतीसरा टी20पल्लेकेले2 अगस्तपहला वनडेकोलंबो4 अगस्तदूसरा वनडेकोलंबो7 अगस्ततीसरा वनडेकोलंबो
गंभीर शुरू करेंगे दूसरी पारीभारत और श्रीलंका की इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर बतौर कोच अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज करने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने गंभीर को 2027 तक के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया है. गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ ही खत्म हो गया था.
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 06:30 IST