ऐसा क्या हुआ सज्जनगढ़ सेंचुरी में इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे जीव-जंतु, मदद के लिए दौड़ी यह टीम

Last Updated:March 05, 2025, 11:49 IST
Sajjangarh Sanctuary : उदयपुर सज्जनगढ़ सेंचुरी में आग लगने से वन क्षेत्र प्रभावित हुआ. तेज हवाओं से आग तेजी से फैली. वन विभाग और फायर ब्रिगेड ने पारंपरिक तरीकों से आग बुझाई. शॉर्ट सर्किट कारण हो सकता है.X

सज्जनगढ़ सैंक्चुरी
हाइलाइट्स
सज्जनगढ़ सेंचुरी में आग से वन क्षेत्र प्रभावित हुआतेज हवाओं से आग तेजी से फैली, वन्यजीव भागेवन विभाग और फायर ब्रिगेड ने पारंपरिक तरीकों से आग बुझाई
उदयपुर सज्जनगढ़ सेंचुरी में अचानक आग लग गई, जिससे सेंचुरी का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली, जिससे वन क्षेत्र की सूखी घास और झाड़ियां जल गईं. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. सेंचुरी में मौजूद जीव-जंतु इधर-उधर भागने लगे.
शाम करीब पौने छह बजे सेंचुरी के गोरेला रोड क्षेत्र में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला सक्रिय हुआ. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन ऊंचाई वाला इलाका होने के कारण दमकल का उपयोग संभव नहीं हो पाया.
डीएफओ पहुंचे मौके परआग की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ सुनील सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया. सेंचुरी के स्टाफ अधिकारी एसएस तिवारी ने तुरंत वन विभाग के फील्ड स्टाफ और सेंचुरी की लेबर को आग बुझाने में लगा दिया.
झाड़ियों से बनाए झाड़ू, आग को रोकाआग ऊंचाई वाले इलाके में थी, इसलिए दमकल की मदद लेना कठिन था. इस स्थिति में स्टाफ और मजदूरों ने पारंपरिक तरीकों का सहारा लिया. उन्होंने झाड़ियों को तोड़कर झाड़ू बनाए और आग को पीटकर आगे बढ़ने से रोका. इस तकनीक से आग को फैलने से रोका गया, जिससे आसपास के वन्यजीवों को भी बचाने में मदद मिली.
शॉर्ट सर्किट बना कारण?प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोरेला प्वाइंट के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी. हालांकि, वन विभाग इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है. वन विभाग के अनुसार, जिस क्षेत्र में आग बढ़ रही थी, उसे बुझाने में स्टाफ पूरी तरह से जुटा हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सेंचुरी के पर्यावरण पर इसका प्रभाव चिंताजनक हो सकता है. इस घटना से वन्य जीवों के आवास को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है. वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 11:49 IST
homerajasthan
ऐसा क्या हुआ सज्जनगढ़ सेंचुरी में इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे जीव-जंतु…



