Sports
India to play 3 match ODI series with Australia before ODI world cup 2023 | World Cup 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगा भारत, नया शेड्यूल जारी

नई दिल्लीPublished: Jul 25, 2023 08:23:11 pm
वर्ल्ड कप से ठीक पहले 22 से 27 सितम्बर के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज खेलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार शाम पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 22, 24 और 27 सितंबर को तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले उन वेन्यू पर रखे गए हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली है।
India vs Australia ODI series schedule: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है।