India Tour Of Australia: ईशान किशन को चयनकर्ताओं ने दिया मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में चुना, इंडिया ए में बनाई जगह
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में जगह दी है. लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की नेशनल टीम में वापसी हुई है. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. टीम चयन से पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने 145 रन की पारी खेली.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले महाराष्ट्र के गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है. इंडिया ए की टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो फर्स्टक्लास मैच खेलेगी. पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच में हिस्सा लेगी.
NEWS
Ruturaj Gaikwad to lead India A for tour of Australia.
Squad details #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024