Jaipur News: पिंकसिटी को खूबसूरत बनाएगा ये नया प्रयोग, हैरिटेज नगर निगम ने बनाया है ये प्लान

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर को कचरा डिपो से मुक्त करने की कवायद शुरू की गई है. इस कवायद में जयपुर हैरिटेज नगर निगम जुटा है. उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों और प्रदेश के कोटा की तर्ज पर कचरा डिपो को हटाने की तैयारी कर रहा है. शुरुआत में जयपुर में ये प्रयोग हैरिटेज निगम इलाके में 4 स्थानों पर किया जाएगा. यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल जयपुर का चारदीवारी इलाका हो या फिर चारदीवारी के बाहर का इलाका. पूरे शहर में सड़क किनारे कचरा डिपो पर कूड़े के ढेर आपको अक्सर पडे़ हुए नजर आ जाएंगे.
कचरा डिपो पर रखे कंटेनर को तो छोड़िए उसके बाहर सड़क पर भी कचरे का भारी ढेर लगा हुआ नजर आए जाएगा. इसके चलते लोग कंटेनर में भी कचरा डालने से परहेज करते हैं, लेकिन, जयपुर हैरिटेज नगर निगम ने अब निगम इलाके को कचरा डिपो से मुक्त करने की योजना पर काम शुरू किया है, जिसके तहत कचरा डिपो को खत्म कर वहां दो बडे़ कंटेनर रखे जाएंगे और इन कंटेनर्स का काफी हिस्सा जमीन के अंदर होगा. इसके आसपास प्लेटफार्म तक विकसित किया जाएगा. जिससे लोग आसानी से जाकर कंटेनर्स में कचरा डाल सके.
अजमेर रोड पर प्रयोग
बता दें कि शुरुआत में ये प्रयोग अजमेर रोड पर गणपति एनक्लेव इलाके में और शालिमार चौक समेत कुल 4 स्थानों पर किया जाएगा. निगम को उम्मीद है कि इस प्रयोग से जहां सड़क पर कचरा भी नहीं फैलेगा तो वहीं, छोटे कंटेनर्स को बार-बार खाली करने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. हैरिटेज निगम के मेयर मुनेश गुर्जर के मुताबिक इसकी लागत करीब 10 लाख रुपए होगी. शुरुआत में ये 4 स्थानों पर बनाएं जाएंगे. मेयर मुनेश के मुताबिक हम इंदौर की तर्ज पर शहर को स्वच्छ बनाने की जब बात करते हैं, तो उसके लिए ऐसे प्रयोग भी करने होंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.