World
India upset over British Ambassador’s visit to Pok Said will not tolerate violation of our integrity | कौन है यह महिला, इसके किस कदम पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति?
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 08:01:04 pm
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा पर कड़ी आपत्ति जताई है।
भारत ने पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेने मैरियट के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के दौरे को बेहद गंभीरता से लिया है। ब्रिटिश राजदूत के इस दौरे का कड़ा विरोध करते केंद्र सरकार ने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने 10 जनवरी 2024 को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है। विदेश मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा, “भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है।”