India US Relations: ट्रंप के दूत ने पहुंचते ही शुरू की बिखरे रिश्तों में तुरपाई, पहले डोभाल से मुलाकात, फिर मेन मुद्दे पर बात

Last Updated:October 13, 2025, 05:13 IST
सर्जियो गोर ने दिल्ली में अजित डोभाल और सुनील बर्थवाल अग्रवाल से मुलाकात कर भारत-अमेरिका व्यापार, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी साझेदारी को नई दिशा देने का संकेत दिया है.सर्जियो गोर ने पहले अजित डोभाल फिर ट्रेड सेक्रेटरी से मुलाकात की.
जिन मुद्दों की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्ते बिखर गए थे, अब उनमें तुरपाई करने का काम शुरू हो चुका है. भारत पहुंचे अमेरिका के नए राजदूत और डोनाल्ड ट्रंप के बेहद भरोसेमंद सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने पहले नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल से मुलाकात की. फिर मेन मुद्दे को सुलझाने में जुट गए. डोभाल से मुलाकात के तुरंत बाद सर्जियो गोर ने भारत के ट्रेड सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल अग्रवाल से मुलाकात की. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों (trade understandings) पर बातचीत निर्णायक चरण में पहुंच रही है. इस मीटिंग को भारत अमेरिका ट्रेड के बीच डील को लेकर काफी अहम माना जा रहा है.
एनएसए अजित डोभाल के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सर्जियो गोर ने एक्स पर लिखा, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहा. अमेरिका और भारत एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक (Free and Open Indo-Pacific) को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सूत्रों के अनुसार, साउथ ब्लॉक में हुई यह मुलाकात लगभग एक घंटे चली. इसमें दोनों पक्षों ने मैरिटाइम सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म कोऑपरेशन, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप, डिफेंस सप्लाई चेन और चीन के बढ़ते प्रभाव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. गोर ने भारत को अमेरिका का नेचुरल स्ट्रैटजिक पार्टनर बताया और कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ हर मोर्चे पर गहराई से काम करेगा.
A pleasure to spend time with National Security Advisor Doval today. The US and India remain committed to working together to advance a free and open Indo-Pacific. pic.twitter.com/vruEwEL9l8