India vasudhaiva kutumbakam play important role on various issue says Dr Amna Mirza

बीकानेर. स्कूल ऑफ लॉ, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर राजस्थान ने एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया. इसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखक, सामाजिक उद्यमी डॉ. आमना मिर्जा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं. डॉ. आमना ने महत्वपूर्ण उदाहरणों का उपयोग करते हुए “वसुधैव कुटुम्बकम: समकालीन वैश्विक शासन के मुद्दों में भारत की अनूठी भूमिका के महत्व को समझना”
के विषय पर वेबिनर में प्रतिभागियों को संबोधित किया.
उन्होंने मानवीय सरोकारों के साथ वैश्वीकरण, वैश्विक वास्तविकता में परिवर्तन के साथ मिलकर बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, ग्लासगो शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के लिए विकासशील देशों की आवाज़ बनना, बदलती दुनिया में तकनीकी प्रगति के प्रसार में देश की भूमिका आदि जैसे कई पहलुओं को अपने व्याख्यान में प्रस्तुत किया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मानवता और विश्व शांति पर ध्यान वैश्विक शासन में भारत की भूमिका की पहचान है.
डीन प्रोफेसर जीएस करकरा ने अपने स्वागत भाषण और समापन टिप्पणी में वैश्विक शासन की अनिवार्यता और नाजुकता, मानव सुरक्षा को समझने जैसे मूल्यवान इनपुट प्रस्तुत किए. संकाय सदस्य डॉ अशोक करनानी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ अफ़रोज़ रहे और छात्र साक्षी साखला ने पूरे सत्र का बेहतरीन रूप से संचालन किया.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news