Sports
India vs afghanistan 3rd T20 Super over tie Virat kohli dance on moye moye video gone viral | मैच टाई होने पर मैदान में बजा मोये-मोये, सर पर हाथ रखकर कुछ इस तरह नाचने लगे कोहली, video वायरल
नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2024 01:04:41 am
भारत और अफगानिस्तान का मुक़ाबला जब टाई हुआ तो सुपर ओवर शुरू होने से पहले डीजे ने मैदान में ‘मोये-मोये’ गाना बजाना शुरू कर दिया। जैसे ही यह गाना बाजा कोहली इसपर डांस करने लगे। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ‘मोये -मोये’ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
Virat kohli dance on moye moye, India vs afghanistan T20: मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर मैदान में मस्ती करते दिखाई देते हैं। कोहली कभी किसी गाने पर डांस करते हुए नज़र आते हैं, तो कभी किसी जूनियर खिलाड़ी को छेड़ते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुक़ाबले के दौरान किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।