india vs aus जंपा ने गंभीर को गलत साबित किया, कुलदीप को ना खिलाना समझ से परे

Last Updated:October 23, 2025, 14:08 IST
ज़म्पा का यह शानदार प्रदर्शन गौतम गंभीर के लिए एक कड़वी याद दिलाएगा, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला किया था. गंभीर के कार्यकाल में यादव टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और नियमित रूप से खेलने के लिए संघर्ष करते रहे हैं.
एडम जंपा की एडिलेड में सफलता ने कोच गंभीर की प्लानिंग पर खड़े किए सवाल
नई दिल्ली. पर्थ वनडे में जब कुलदीप को बाहर बिठाया गया तो हर कोई हैरान था पर एडिलेड में जब दोबारा से कुलदीप यादव को जर्सी के उपर सब्सीट्यूट वाली टीशर्ट पहने देखा तो साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट की स्कीम में फिलहाल चाइनामैन गेंदबाज नहीं है. एडिलेड की पिच पर जैसी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई रिस्ट स्पिनर ने की उसको देखकर गौतम गंभीर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में कुलदीप यादव को न खिलाने के अपने फैसले पर पछतावा हो सकता है. एडिलेड में गुरुवार को भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जब सीरीज़ दांव पर थी मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, लेकिन एडम ज़म्पा ने भारतीय मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए मेज़बान टीम को बढ़त दिलाई.
एडिलेड में जेवियर बार्लेट के दो विकेट जल्दी ही भारत के लिए मुश्किल साबित हुए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अगुवाई में भारत ने अपनी पारी को फिर से संभाला और खुद को मैच पर हावी होने की स्थिति में पाया. हालाँकि, एडम ज़म्पा के कुछ और ही प्लान करके आए थे और उन्होंने भारत के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखा.
जंपा का जादू
ज़म्पा ने शुरुआत में कुछ दबाव झेला, लेकिन खेल के साथ उन्होंने खुद को निखारा. उन्होंने अपनी लेंथ को जल्दी से समायोजित किया और श्रेयस अय्यर के रूप में अपना पहला विकेट लिया. भारतीय उप-कप्तान की एक गेंद उनके स्टंप्स पर लगी. इसके बाद ज़म्पा ने केएल राहुल को एक शानदार कैच आउट कराया भारतीय विकेटकीपर ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन ज़म्पा की फ़्लिपर सपाट और तेज़ आई, जिससे उनके स्टंप हिल गए उनका तीसरा विकेट अच्छी तरह जमे हुए अक्षर पटेल के रूप में आया, जिन्होंने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की. भारत पर तेज़ी से रन बनाने का दबाव था, ऐसे में ज़म्पा ने बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ को ऑफ स्टंप के बाहर की ओर उछाली गई गेंद पर छकाया. पटेल ने चुनौती स्वीकार की और लॉन्ग ऑफ पर गेंद डाली, जहाँ मिशेल स्टार्क ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका नितीश रेड्डी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए, ज़म्पा ने अपनी तेज़ लेगस्पिनर गेंद पर SRH के अपने साथी को चकमा दिया.
कुलदीप के लिए थी पिच
ज़म्पा का भारत के खिलाफ वनडे मैचों में शानदार रिकॉर्ड है. लेग स्पिनर 25 मैचों में 41 विकेट ले चुका है , यह उनका मेन इन ब्लू के खिलाफ तीसरा 4-विकेट हॉल था. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, दोनों के खिलाफ उनका प्रदर्शन सकारात्मक रहा है, और उन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. ज़म्पा का यह शानदार प्रदर्शन गौतम गंभीर के लिए एक कड़वी याद दिलाएगा, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला किया था. गंभीर के कार्यकाल में यादव टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और नियमित रूप से खेलने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. मुख्य कोच की ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देने का मतलब है कि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला में क्रम में आगे बढ़ गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 14:08 IST
homecricket
जंपा ने गंभीर को गलत साबित किया, कुलदीप को ना खिलाना समझ से परे



