India vs Australia 5 players ruled out: ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले 5 झटके

Last Updated:October 17, 2025, 12:30 IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हर किसी को इंतजार है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है. उधर ऑस्ट्रेलिया टीम को झटके पर झटके लग रहे हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है. रविवार को खेले जाने वाले पहले मैच से ठीक पहले मेजबान टीम चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रहा है. अब तक कप्तान पैट कमिंस समेत 5 खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर हो चुके हैं.
कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं. सीरीज से पहले ही उनको चोट लगी थी जिससे अब तक वो रिकवर नहीं कर पाए हैं. एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनके खेलने पर संशय है.
भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में ताजा नाम ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन का जुड़ गया है. चयनकर्ताओँ को उनके चोट से ठीक होकर वाससी करने की उम्मीद थी लेकिन शुक्रवार को उनके बाहर होने की खबर आई.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच में नही खेल पाएंगे. उनके चोटिल होने की वजह से टीम को ये झटका लगा है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एजम जंपा भी भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. निजी कारणों की वजह से उन्होंने पर्थ में होने वाले मैच से नाम बाहर रखा है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी भारत के खिलाफ पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एशेज की तैयारी की वजह से वो घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.
First Published :
October 17, 2025, 12:30 IST
homesports
वनडे सीरीज से पहले लग चुके हैं 5 झटके, चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट हो रही लंबी