India vs Australia 5th T20I Bad weather at Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टी20 मैच को खराब बारिश के कारण रद्द किया गया

Last Updated:November 08, 2025, 19:15 IST
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच में सिर्फ 4.5 ओवर का ही खेल हो पाया. इसके बाद बारिश और स्ट्रॉम के कारण दोबार खेल को शुरू नहीं किया जा सका.
खराब मौसम के कारण मैच हुआ रद्द
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में ये खेला जा रहा था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की शुरुआत अपने निर्धारित समय से हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे कि तभी गाबा का आसमान जोर से गरजा. आसमान में बिजली कड़ने लगी और काले बादल ने फ्लड लाइट को रोशनी को कम कर दिया. ऐसे में मौसम को विकराल होते देख फौरन खिलाड़ी को वापस जाने को कहा गया और ग्राउंड्स मैन ने जल्दी से पिच को ढका.
फैंस और खिलाड़ी को शेल्टर में भेजा गया
गाबा के आसमान में बिजली कड़ते देख किसी तरह की अनहोनी ना हो उसे देखते हुए स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस और खिलाड़ियों को शेल्टर में जाने को कहा गया. क्योंकि कई बार इस तरह के मौसम में आसमानी बिजली गिरने की आशंका रहती है और इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इसी वजह से खुले आसमान वाले स्टैंड में मैच देखने वाले दर्शकों को शेल्टर में जाने के लिए कहा गया था.
4.5 ओवर ही हो पाया खेल
गाबा के खराब मौसम के कारण सिर्फ 4.5 ओवर का ही खेल हो पाया. इस दौरान टीम ने के ओपनर अभिषेक शर्मा और और शुभमन गिल ने मिलकर तेजी से रन बनाते हुए बिना किसी नुकसान पर 52 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान अभिषेक शर्मा को 2 जीवनदान भी मिले. खेल रुकने तक अभिषेक ने 13 गेंद में 23 और अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 29 रन बनाए थे. इस तरह आखिर मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 18:29 IST
homecricket
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में था जान का खतरा, आनन-फानन में भागे खिलाड़ी



