India vs Australia PM XI Live: इंतजार खत्म कप्तान रोहित शर्मा की हुई वापसी, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी – india vs australia prime minister xi live score captain rohit sharma comeback ahead pink ball test
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दौरे पर पहली बार कोई मैच खेलने उतरेंगे. दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वह पर्थ में खेले गए मुकाबले का हिस्सा नहीं थे. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिला है. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया पिंक बॉल से खेलेगी. दो दिन के इस मैच को पहले दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था. अब इसे 50-50 ओवर के मुकाबले में बदल दिया गया है.
भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
प्राइम मिनिस्टर इलेवन जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान