Sports

India vs Australia semi final turning point: जेमिमा रोड्रिग्स का कैच ड्रॉप करना बना मैच का टर्निंग पॉइंट

Last Updated:October 30, 2025, 23:55 IST

India vs Australia semi final turning point: महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने जगह बना ली है. जहां उसका रविवार को साउथ अफ्रीका से सामना होगा. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल का टिकट कटाया था.भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स का एलिसा हीली की ओर से कैच ड्रॉप करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. जेमिमा रोड्रिग्स का कैच ड्रॉप करना बना मैच का टर्निंग पॉइंटजेमिमा का कैच ड्रॉप होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

नई दिल्ली. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही भारत तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. जेमिमा ने सबसे बड़े मंच पर अपने जीवन की यादगार पारी खेली और उनकी नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने महिला विश्व कप के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब दो नवंबर को फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जिससे टूर्नामेंट को नया विजेता मिलेगा.

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) 14 चौके जड़ित 134 गेंद की नाबाद शतकीय पारी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड के शतक पर भारी पड़ गई जिससे भारत ने नौ गेंद रहते पांच विकेट पर 341 रन बनाकर महिला वनडे में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया. भाग्य ने भी रोड्रिग्स का अच्छा साथ दिया जिन्हें कई बार जीवनदान मिला और उन्होंने इनका पूरा फायदा उठाते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप के दो चरण में 15 मैच से चले आ रहे अपराजित अभियान को समाप्त किया.

जेमिमा को 82 के स्कोर पर मिला जीवनदानजेमिमा रोड्रिग्स को 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली ने जीवनदान दिया. तब जेमिमा 82 रन पर खेल रही थीं. उस समय एलिसा ने अलाना किंग की गेंद पर विकेट के पीछे एलिसा ने हाथ में आया कैच टपका दिया. इसके बाद जेमिमा ने ना सिर्फ वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा बल्कि भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर दम लिया.जेमिमा का कैच ड्रॉप होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट रहा जो क्रीज पर सेट हो चुकी थीं. अगर जेमिमा वहां आउट हो जाती फिर भारतीय पारी लड़खड़ा जाती.

जीत के बाद जेमिमा की आंखों से छलके आंसूजीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत और रोड्रिग्स की आंखों में खुशी के आंसू थे. जीत के बाद जेमिमा फूट फूटकर मैदान पर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनके लिए आज फिफ्टी या शतक मायने नहीं था बल्कि टीम को जीत दिलाना अहम था जो उन्होंने किया. जेमिमा ने अपने पैरेंट्स के सामने यह मैच विनिंग पारी खेली जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.

जेमिमा का कैच ड्रॉप होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

भारत ने इससे पहले विश्व कप में कभी 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया थाभारत ने इससे पहले कभी भी महिला वनडे विश्व कप में 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था. महिला एकदिवसीय विश्व कप के नॉकआउट में 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एकमात्र पिछला उदाहरण ब्रिस्टल में 2017 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम दक्षिण अफ्रीका-डब्ल्यू द्वारा 219 रन का था. भारत का आज का 341/5 स्कोर महिला एकदिवसीय रन-चेज़ में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है, पिछले महीने दिल्ली में इसी टीम के खिलाफ 369 रन पर ऑल-आउट होने के बाद. भारतीय महिलाओं का पिछला सर्वोच्च रन चेज़ 2021 में मैके में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 265 रन था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 30, 2025, 23:55 IST

homecricket

जेमिमा रोड्रिग्स का कैच ड्रॉप करना बना मैच का टर्निंग पॉइंट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj