India vs Bangladesh 5 Big controversies in cricket: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मैदान पर हुए अब तक के पांच सबसे बड़े विवाद

Last Updated:January 05, 2026, 10:48 IST
India vs Bangladesh cricket controversies: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के रिश्तों में दरार बढ़ गई है. मुस्ताफिजुर का कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से इंकार कर दिया. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर हुए अब तक के पांच सबसे बड़े विवाद के बारे में.
क्रिकेट के मैदान पर बांग्लादेश की टीम भारत को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानती है. यही कारण है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिलाफ कई बार जोश होश खोया है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम से बराबरी की बात करें तो बांग्लादेश उसके आगे कहीं भी नहीं ठरती है. इस कड़वी सच्चाई को जानते हुए बांग्लादेशी फैन ने भी कई बार घटिया हरकत की. खिलाड़ियों के बीच भी टकराव हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पांच बड़े विवाद के बारे में.

इस लिस्ट में सबसे बड़ा विवाद महेंद्र सिंह धोनी के एक पोस्टर को लेकर हुआ. साल 2016 एशिया कप फाइनल से पहले एक बांग्लादेशी फैन ने धोनी की अपमानजनक फोटोशॉप की गई तस्वीर वायरल की थी. इस तस्वीर में बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में एमएस धोनी का कटा हुआ सिर दिखाया गया था. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आते ही भारतीय में गुस्सा फूट पड़ा था. भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर ये अब तक के सबसे बड़े विवादों में से एक माना जाता है.

भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल की झड़प को भला कौन भूल सकता है. दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस फाइनल में भारतीय टीम हार गई थी. ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी जीत के जश्न में हद पार करते हुए भारतीय टीम से उलझ गए, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर ही उन्हें सबक सिखा दिया. इस घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई थी.
Add as Preferred Source on Google

साल 2015 में धोनी और मुस्ताफिजुर रहमान के बीच टक्कर वाला मामला भी खूब सुर्खियों में रहा था. बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम मीरपुर में वनडे मैच खेल रही थी. मैच में धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुस्तफिजुर बार-बार अपने फॉलो थ्रू में बल्लेबाज के सामने आ जा रहे थे, जिससे रन लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे ही एक रन के दौरान धोनी और मुस्ताफिजुर की टक्कर हो गई. इसके बाद मैच रेफरी ने खिलाड़ियों पर कुछ फाइनल भी लगाए थे.

साल 2020 टी20 विश्व में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का जीत से पहले जश्न को भला कौन भूल सकता है. मैच में बांग्लादेश को आखिरी 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे. मुशफिकुर रहीम ने चौका मारकर जीत से पहले ही मैदान पर जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन अगली दो गेंदों पर वे और महमूदुल्लाह आउट हो गए और भारत 1 रन से जीत गया. इसके कुछ दिनों बाद भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया तो रहीम ने धोनी की फोटो के साथ टीम इंडिया पर तंज कसा था. इसके कारण बांग्लादेशी खिलाड़ी की खूब आलोचना हुई थी, जिसके बाद माफी मांगी गई और ट्वीट डिलीट किया गया.

निदहास ट्रॉफी के फाइनल में नागिन डांस वाला विवाद भी खूब चर्चा में रहा था. फाइनल से पहले बांग्लादेशी टीम ने जब श्रीलंका को हराया था तो उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर नागिन डांस किया. इसके बाद जब फाइनल हुआ तो स्टेडियम में जितने भी श्रीलंकाई फैंस थे वे भारत को सपोर्ट कर रहे थे. आखिरी गेंद पर जब दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो स्टेडियम में श्रीलंकाई फैन ने नागिन डांस कर जश्न मनाया. इस घटना के बाद बांग्लादेश ने इसकी आलोचना की थी.
First Published :
January 05, 2026, 10:48 IST
homesports
हाथापाई, कटा सिर और नागिन डांस… भारत-बांग्लादेश क्रिकेट के 5 बड़े विवाद



