भारत बनाम बांग्लादेश: सबा करीम ने दुबई पिच पर टीम चयन पर उठाए सवाल

Last Updated:February 17, 2025, 14:58 IST
दुबई में हाल हीं में खत्म हुई ILT टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में पिच को लकर जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ILT के मैच खे…और पढ़ें
दुबई में बदलती पिच कहीं टूर्नामेंट का समीकरण ना बदल दे
हाइलाइट्स
दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है.सबा करीम ने पांच स्पिनर्स को चुनने पर सवाल उठाए.सबा करीम ने न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट जीतने का दावेदार बताया.
नई दिल्ली. जिस मैदान पर भारत बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगा, जिस पिच पर भारत पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगा और जिस स्टेडियम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिला हार का बदला लेगी उसी मैदान पर लगभग 25 दिन बिताकर लौटे भारत के पूर्व सेलेक्टर, क्रिकेटर और अब कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने माना कि पिच के बारे में पता करके टीम चुनते तो बेहतर होता.
सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में पिच को लकर जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ILT के मैच खेले गए और जो कुछ सबा करीम ने कॉमेंट्री के दौरान वहां देखा उसको देखकर कहा कि टीम में पांच स्पिनर्स की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि दुबई की ड्रॉप इन पिच पर घास छोड़ी जा रही है जहां गेंद के स्पिन होने के चांस कम है और ILT मैचों में भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है.
चयन पर चश्मदीद के सवाल
सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में कहा कि टीम के सेलेक्शन में एक बड़ी खामी नजर आ रही है जो टीम पर भारी पड़ सकती है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ILT के मैचों में कॉमेंट्री करके लौटे सबा करीम पांच स्पिनर चुनने के मुद्दे पर कहा कि इतने फिरकी के फनकारों की जरूरत नहीं थी. सबा ने कहा कि कॉमेंट्री के दौरान मैने देखैा कि पिच पर 60-65 प्रतिशत फायदा तेज गेंदबाजों को मिला है क्योंकि पिच को बांधे रखने के लिए घास छोड़ा जाता है जो सीमर्स के पक्ष में जाता है . स्पिन गेंदबाजों के लिए ILT के मैचों के दौरान कुछ खास नहीं दिखा. सबा ने ये भी कहां कि भले ही ILT टी-20 फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट रहा हो पर पिच तो वहीं है और दोनों तरफ से अलग गेंदों का प्रयोग होता है तो गेंद कम पुरानी भी होती है . ऐसी पिचों पर जहां परिस्थिति में तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो 5 स्पिनर ले जाना समझ से परे है.
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी
सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में आगे कहा कि वो न्यूजीलैंड और भारत को टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के रूप में देख रहे है. किसी एक टीम को चुने जाने की बात पर सब ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास दुबई और पाकिस्तान की पिच को देखते हुए अच्छा बॉलिंग अटैक है और उनके बल्लेबाजों ने ट्राई सीरीज में रन बनाकर ये दिखा भी दिया है कि वो सब कॉंटिनेंट में रन बना सकते है और वो भी पूरे अधिकार के साथ . ऑलराउंडर्स के मुद्दे पर भारत और न्यूजीलैंड बराबर जरूर है पर दुबई में जो कुछ सबा ने देखा उससे वो ये कहने पर विवश हो गए कि किवी के स्लो बॉलिंग ऑप्शन उनको बाकी टीमों से बेहतर बना रहा है और उनकी नजर में न्यूजीलैंड ये टूर्नामेंट जीत सकता है. पाकिस्तान टीम को सबा करीम ने बेहद औसत करार दिया और कहां कि वो मजबान टीम को टॉप फोर में नहीं देख रहे है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 14:58 IST
homecricket
दुबई से लौटे चश्मदीद का चौंकाने वाला बयान, एक गलती से फंस सकता है हिंदुस्तान