India vs Bangladesh semi final asia cup rising stars: भारत के सामने सेमीफाइनल में होगा बांग्लादेश, कौन टकराएगा पाकिस्तान से?

Last Updated:November 20, 2025, 05:01 IST
India vs Bangladesh semi final asia cup rising stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप चरण के मुकाबले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के बाद खत्म हो गए. लीग स्टेज में भाग लेने वाली आठ टीमों में से चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए जगह बनाई है.जिनमें भारतीय टीम भी शामिल है. भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं .
नई दिल्ली. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं.टूर्नामेंट में अब नॉकआउट राउंड खेला जाएगा.चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिनमें भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अफगानिस्तान ए दोनों टीमों के साथ अंकों के मामले में बराबर रहा, लेकिन नेट रन रेट के कारण आगे नहीं बढ़ सका. हांगकांग ने ग्रुप चरण को बिना जीत के समाप्त किया. पाकिस्तान ए ने ग्रुप बी में शानदार रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. इंडिया ए ने दूसरा सेमीफाइनल स्थान हासिल किया. ओमान ने एक मैच जीता, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका. यूएई बिना जीत से टूर्नामेंट से अपना अभियान खत्म किया. सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए का मुकाबला भारत ए से और पाकिस्तान ए का मुकाबला श्रीलंका ए से 21 नवंबर को होगा.
बांग्लादेश ने तीन मैच खेले जिसमें से उसे एक में हार मिली है. चार अंक लेकर बांग्लादेश की टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि श्रीलंका ने भी तीन में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया था. ग्रुप बी से इंडिया ए और पाकिस्तान की ए टीम ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया है. पाकिस्तान ने तीन में से तीनों मैच जीते और छह अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई किया जबकि इंडिया ए टीम ने 3 में से दो जीत के साथ चार अंक लेकर अंतिम चार के लिए टिकट कटाया.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं .
21 नवंबर के होंगे दोनों सेमीफाइनलदोनों सेमीफाइनल 21 नवंबर को ही खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी. भारत बनाम बांग्लादेश पहला सेमीफाइनल 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका दूसरे सेमीफाइनल में रात 8 बजे टकराएंगे. फाइनल मुकाबला रविवार 23 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा.
भारत का रोड टू सेमीफाइनलभारत ने अपने पहले मैच में यूएई का 148 रन से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स में शानदार शुरुआत की. भारतीय टीम को दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया. वहीं भारत ने तीसरे और आखिरी लीग मैच में ओमान का सामना किया जहां भारत को छह विकेट से जीत मिली. इसके बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 05:01 IST
homecricket
भारत के सामने सेमीफाइनल में होगा बांग्लादेश, कौन टकराएगा पाकिस्तान से?



