National
India vs Canada Rapper Shubh protest in india accused of supporting Khalistan | India vs Canada: भारत में तेज हुआ रैपर शुभ का विरोध, खालिस्तान के समर्थन का लगा आरोप
नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 01:12:27 pm
Rapper Shubh protest: कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कनाडियन पंजाबी सिंगर शुभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने उन पर आरोप लगाया है कि वह खालिस्तान का समर्थन करते हैं।
Rapper Shubh
India vs Canada Issue: कनाडा के फेमस पंजाबी सिंगर शुभनीत उर्फ शुभ के खिलाफ भारत में विरोध शुरू हो गया है। शुभ जल्द ही मुंबई में एक शो करने वाले थे। लेकिन शो के पहले ही उनका जमकर विरोध होने लगा है। यह विरोध कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद तेज हो गया और उनपर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया जा रहा है। शुभ ने ‘Cheaques’ और ‘Elevated’ जैसे कई फेमस गाने गाए हैं।