india vs england test series live streaming live telecast when and where to watch | IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कब और कहां देख सकेंगे, लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग फुल डिटेल

नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 11:52:41 am
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं? आइये जानें-
IND vs ENG Test Series Live Streaming: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है। इससे पहले दोनों ही टीम ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम पिछले 11 साल में अपनी सरजमीं पर कोई भी टेस्ट टीम नहीं हारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी। वहीं, इंग्लैंड ही वह टीम है, जिसने 11 साल पहले 2012 में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। इंग्लैंड टीम एक बार फिर से इतिहास दोहराना चाहेगी। ऐसे में दर्शकों को बेहद कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं कि इस सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं?