हम भी चुप नहीं बैठेंगे, सामने वालों को ‘टारगेट’ करेंगे, राजस्थान के राज्यपाल किस पर भड़क गए?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 13:13 IST
Jhunjhunu News : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड को लेकर बिना किसी का नाम लिए बड़ी टिप्पणी की है. बागड़े की यह टिप्पणी खासा चर्चा में बनी हुई है. जानें क्या कहा राज्यपाल बागड़े न…और पढ़ें
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि लड़कियों को हिम्मत बढ़ाने की जरूरत है.
हाइलाइट्स
राज्यपाल बागड़े ने बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड पर टिप्पणी की.हिंदूवादी संगठनों से जुड़ने पर टारगेट करने पर राज्यपाल ने चेतावनी दी.राज्यपाल ने लड़कियों को हिम्मत बढ़ाने और आत्मरक्षा की सलाह दी.
झुंझुनूं. अजमेर से सटे बिजयनगर में सामने आए लड़कियों के ब्लैकमेलिंग कांड को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ब्लैकमेलिंग कांड में बिना नाम लिए एक धर्म विशेष पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बिजयनगर में जिन लड़कियों को ब्लैकमेल किया गया वे सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़ी थीं. इसलिए उन्हें टारगेट किया गया. ऐसी खबरें आ रही हैं. राज्यपाल ने कहा कि वे बताना चाहते हैं कि हिंदूवादी संगठन से जुड़ना कोई पाप नहीं है.
राज्यपाल ने आगे कहा कि अगर हिंदूवादी संगठन से जुड़ने पर लोगों को टारगेट किया जाएगा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे और जानबूझकर सामने वालों को भी टारगेट करेंगे. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े बीते दो दिन के झुंझुनूं दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रविवार को बलवंतपुरा में स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू भी मौजूद थे.
Bijaynagar Blackmail Case: गुस्से की आग और भड़की, विरोध में आधा दर्जन कस्बे बंद, सड़कों पर उतरे लोग
लड़कियां ईंट का जवाब पत्थर से देंइस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों को हिम्मत बढ़ाने की जरूरत है. बागड़े ने लड़कियों से आह्वान किया अगर कोई हमारी तरफ टेढ़ी नजर से देखे तो उसकी नजर से नजर भिड़ाओ और उसे बोलो कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. लड़कियों में इतनी ताकत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो हिंदू डर गए थे वे आज दूसरे धर्म में हैं और जो नहीं डरे वे आज भी हिंदू हैं.
राज्यपाल बोले-केसरिया रंग से किसी को आपत्ति है तो वह अपनी सोच बदल लेराज्यपाल ने कहा कि केसरिया रंग से किसी को आपत्ति है तो वह अपनी सोच बदल ले. भारत में केसरिया रंग शक्ति, त्याग, सभ्यता, शौर्यता और देव धर्म का प्रतीक है. स्कूल के वार्षिकोत्सव में राज्यपाल की ओर ये दिया गया यह भाषण काफी चर्चा में बना हुआ है. समारोह में स्कूल सचिव बीएल रणवां की अगुवाई में राज्यपाल और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 13:13 IST
homerajasthan
हम भी चुप नहीं बैठेंगे, सामने वालों को ‘टारगेट’ करेंगे, राज्यपाल किस पर भड़के?