india vs pakistan asia cup 2023 aakash chopra picks team india playing xi against pakistan | पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग 11
नई दिल्लीPublished: Sep 02, 2023 12:34:53 pm
India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन मैच से पहले घोषित करेगी। लेकिन, इससे पहले ही भारतीय टीम के एक पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बता दिया है कि भारत की कौन सी प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान को टक्कर देगी।
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग 11
India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में आज दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। वहीं, टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन मैच से पहले घोषित करेगी। लेकिन, इससे पहले ही भारतीय टीम के एक पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बता दिया है कि भारत की कौन सी प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान को टक्कर देगी। उन्होंने यह भी बताया है कि केएल राहुल के पहले दो मैच से बाहर होने के चलते ईशान किशन का खेलना तय है और उन्हें परिस्थति को देखते हुए नंबर-5 पर उतारा जा सकता है।