India vs Pakistan Champions Trophy 2025

Agency: Chhattisgarh
Last Updated:February 23, 2025, 18:44 IST
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला को लेकर लोगों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान का मैच जब भी तय होता है, हमें बेसब्री से इंतजार रहता है. आज का मैच शानदार होने वाला है, क्योंकि इंडिया पहले गेंदबाजी कर …और पढ़ेंX
भारत-पाकिस्तान मैच (फाइल विजुअल)
हाइलाइट्स
भारत-पाक मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट रखा.फैंस को गिल, रोहित और कोहली से उम्मीदें.
India vs Pakistan Match: आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का दुबई में चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. आज के इस महामुकाबला का इंतजार भारतीय फैंस सुबह से ही कर रहे थे और आज मैच शुरू होते ही लोग अपने मोबाइल टीवी के माध्यम से भारत पाकिस्तान मैच का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और खूब मजा आ रहा है. ऐसे में सरगुजा अम्बिकापुर में भी क्रिकेट प्रेमी बड़ी उत्साह के साथ भारत-पाकिस्तान चैम्पियनस ट्राफी का मजा ले रहे हैं और भारत जीते, इसलिए दुआएं भी मांगी जा रही हैं.
अब तक क्या रही स्थितिलोकल 18 की टीम ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबला को लेकर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान का मैच जब भी तय होता है, हमें बेसब्री से इंतजार रहता है. आज का मैच शानदार होने वाला है, क्योंकि इंडिया पहले गेंदबाजी कर रहा है और पाकिस्तान को कम स्कोर तक रोक दिया है. अब भारत आसानी से इस महामुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय फैंस को खुश कर दे.
आज के मैच में खबर बनाने तक अभी पाकिस्तान की पारी समाप्त हो चुकी है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का टारगेट रखा है. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बैट्समैनों को 250 रन के भीतर ही रोक दिया. आज़ के मैच में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली से हमें बहुत उम्मीद है कि बेहतर परफॉर्मेंस करें और भारत को जीताएं.
हार्दिक पांड्या के फैंस ने कही ये बातवहीं एक हार्दिक पांड्या के चाहने वाले ने कहा कि आज के मैच में हार्दिक जलवा बिखेरेंगे और मुझे हार्दिक बहुत पसंद हैं. मैं हमेशा से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बहुत उत्साहित रहता हूं. भारतीय फैंस को बेसब्री से इस मैच का इंतजार रहता है. ऐसे में सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में भारतीय फैंस इंडिया-इंडिया का चेयरअप कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान चैम्पियनस ट्रॉफी 2025 मुकाबला बेहद कांटेदार हो रहा है. अब देखना होगा कि इस महामुकाबले में भारत बाजी मारता है. लोग हर एक पल को अपने कैमरे में संजोकर रखना चाहते हैं.
Location :
Ambikapur,Surguja,Chhattisgarh
First Published :
February 23, 2025, 18:44 IST
homecricket
भारतीय फैंस की उम्मीदें आसमान पर, आज जीत पाएगा भारत? जानें फैंस ने क्या कहा