Rajasthan
2 दिन रींगस-खाटू मार्ग नो-व्हीकल जोन, VIP दर्शन बंद, सुरक्षा बढ़ाई गई – हिंदी

2 दिन रींगस-खाटू मार्ग नो-व्हीकल जोन, VIP दर्शन पर रोक, सुरक्षा बढ़ाई गई
Khatu Shyam Darshan Rules: खाटूश्यामजी मेले के दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. मेले के पांच दिनों तक VIP दर्शन बंद रहेंगे, ताकि लाखों आम भक्त आसानी से दर्शन कर सकें. अनुमान है कि इस बार लगभग 30 लाख श्रद्धालु मेले में शामिल होंगे. भीड़ नियंत्रण के लिए दो दिन रींगस से खाटू तक का मार्ग नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. पैदल मार्ग, कतार व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को सख्ती से लागू किया गया है. प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है और नियमों का पालन करने के लिए सभी को चेतावनी दी है.
homevideos
2 दिन रींगस-खाटू मार्ग नो-व्हीकल जोन, VIP दर्शन पर रोक, सुरक्षा बढ़ाई गई




