india vs pakistan reserve day revised target for pakistan if india dont bat again in asia cup 2023 super 4 3rd match | IND vs PAK : बारिश के चलते सीधे बल्लेबाजी को उतरा पाकिस्तान तो DLS का लक्ष्य हासिल करने में छूट जाएंगे पसीने

नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 04:17:55 pm
India vs Pakistan Reserve Day : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते आज रिजर्व डे पर पूरा किया जाना है। भारत रिजर्व डे पर बैटिंग नहीं करे तो पाकिस्ताान को डीएलएस के तहत जीत के लिए कितने रन का लक्ष्य मिलेगा?
बारिश के चलते सीधे बल्लेबाजी को उतरा पाकिस्तान तो DLS का लक्ष्य हासिल करने में छूट जाएंगे पसीने।
India vs Pakistan Reserve Day : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते आज रिजर्व डे पर पूरा किया जाना है, लेकिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण तय समय दोपहर 3 बजे के एक घंटा बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका है। हालांकि मैदान से कुछ कवर्स को जरूर हटाया गया है। उम्मीद है कि बारिश नहीं हुई तो ओवर की कटौती के साथ मैच खेला जाएगा। वहीं, बारिश से ऐसे समीकरण बनते हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में रिजर्व डे पर दोबारा बैटिंग नहीं करे तो पाकिस्ताान को डीएलएस के तहत जीत के लिए कितने रन का लक्ष्य मिलेगा? आइये जानते हैं।