Sports

India vs Pakistan T20 World Cup 2021 Attack on Mohammed Shami is Shocking Virender Sehwag Irfan Pathan Stand by him – IND vs PAK: मोहम्मद शमी को बुरा-भला करने वालों पर बरसे सहवाग-इरफान, बोले

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए. इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी और फैन्स तेज गेंदबाज के समर्थन में उतरे हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया, जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है.

T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ हार से मुश्किल में फंस सकती है टीम इंडिया, जानें सेमीफ़ाइनल का समीकरण?
Ind vs Pak: हार्दिक पंड्या को ले जाया गया अस्‍पताल, पाकिस्‍तान से हार के बाद बढ़ी भारत की टेंशन

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट किया, ”मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं. वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी ऑनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.”

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्वीट किया, ” ऑनलाइन ट्रोल वे हैं, जो पहले पुतले जलाते थे और खिलाड़ियों के घरों पर पेंट-पत्थर फेंकते थे … एक ऑनलाइन प्रोफाइल के साथ, जिसमें प्रोफाइल तस्वीर लगाने योग्य चेहरा भी नहीं है.”

वहीं, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, ”मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था, जहां हम हार गए लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले के भारत के ध्वज के बारे में बात कर रहा हूं. इस बकवास को रोकने की जरूरत है.”

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी.”

युजवेंद्र चहल ने लिखा, ”हमें आप पर बेहद गर्व है मोहम्मद शमी.”

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया, ”मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेटर है और हमें उस पर गर्व है. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद उन्हें निशाना बनाना निंदनीय है.”

बता दें कि मोहम्मद शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार के रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा जो लोगों को अच्छा नहीं लगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj