रकुल प्रीत सिंह ने दिलचस्प अंदाज में डॉक्टर्स को दी बधाई, ‘डॉक्टर जी’ के लुक से उठाया पर्दा

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक मशहूर एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रकुल की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है. रकुल हर मौके पर अपने पोस्ट से फैंस को खुश कर देती है. एक्ट्रेस ने डॉक्टर्स डे के मौके पर बेहद दिलचस्प अंदाज में सभी डॉक्टरों को बधाई दी. इस खास मौके पर रकुल ने अपनी और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) का पोस्टर शेयर कर मरीजों की सेवा में समर्पित डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी हैं.
धरती पर भगवान का दर्जा पाने वाले डॉक्टर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है. 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है. देश के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधानचंद्र रॉय का 1 जुलाई को जन्मदिन होता है. चिकित्सा जगत में बिधानचंद्र रॉय के समर्पण को देखते हुए 1991 में आज के दिन को नेशनल डॉक्टर्स डे घोषित कर दिया गया. बॉलीवुड में डॉक्टर्स पर कई फिल्में बनी हैं, जिसमें से एक ‘डॉक्टर जी’ भी है.
रकुल प्रीत सिंह ने कहा हैप्पी डॉक्टर्स डे
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ से फिल्म के एक्टर आयुष्मान खुराना की व्हाइट एप्रन पहने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘G से गायनेकोलॉजिस्ट, G से गुप्ता, ये है हमारी Doctor G. और इसी डॉक्टर जी के साथ मिल कर मैं सभी G से जीनियस डॉक्टर्स को हैप्पी डॉक्टर्स डे की बधाई देना चाहती हूं’. रकुल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

(फोटो साभार: rakulpreet/Instagram)
ये भी पढ़िए-VIDEO: रकुल प्रीत ने ‘Pasoori’ गाने पर किया धांसू डांस, देखकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी भी हुए कायल
आयुष्मान खुराना गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में हैं
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना ने एक गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह सीनियर डॉक्टर फातिमा के रोल में नजर आएंगी.इस फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह भी अहम अहम भूमिका में हैं. फिल्म मे पहली बार आयुष्मान और रकुल की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग भोपाल, प्रयागराज में की गई है. पहले इस फिल्म को 17 जून 2022 में रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी वजह से टल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayushmann Khurrana, Rakul preet singh
FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 13:33 IST