Hostel superintendent forms will start from 17th February, know what is the application process – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की तरफ से युवाओं के लिए साल 2024 में हॉस्टल अधीक्षक सेकंड ग्रेड के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 335 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 17 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी https//rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2024 की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग व अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 600 रुपए जमा कराना होगा. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, ओबीसी,एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदनकर्ताओं को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
आयु सीमा
हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल व अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम पास होना चाहिए. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
वेतन व चयन प्रक्रिया
हॉस्टल अधीक्षक भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही लिखित परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के अनुसार मैट्रिक लेवल 5 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.
.
Tags: Alwar News, Government jobs, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 18:34 IST