India Vs South Africa Live Score: महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ

India Vs South Africa Live Score: आज भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा दिन है. जो सपना करोड़ों फैंस ने देखा उसे हरमनप्रीत कौर की आर्मी पूरा करने उतरेगी. वर्ल्ड कप फाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है. दोनों ही टीम का इरादा पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी को चूमने का है. अब से कुछ घंटों में मिलेगा वर्ल्ड कप का नया चैंपियन. बारिश के चलते मैच अबतक शुरू नहीं हो पाया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के आसपास मूसलाधार बारिश हो रही है.
November 2, 2025 15:40 IST
Ind vs SA Live Score: एक बार फिर शुरू हुई बूंदाबांदी, जो कवर्स हटाए गए थे उन्हें दोबारा ढक दिया गया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल लाइव: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के आसपास फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जो कवर कुछ देर पहले हटाए गए थे, उन्हें अब दोबारा मैदान पर ढक दिया गया है। बारिश रुकने की उम्मीद जगी थी, लेकिन हल्की फुहारों ने ग्राउंडस्टाफ को फिर से सतर्क कर दिया है। दर्शक निराश होकर आसमान की ओर देख रहे हैं।
November 2, 2025 15:32 IST
Ind vs SA Live Score: बारिश के बावजूद फैन्स में कम नहीं हो रहा जोश, टीम इंडिया की जीत के लगा रहे नारे
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल लाइव: बारिश के बावजूद नवी मुंबई में जारी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप मैच में माहौल जोश से भरा हुआ है. लगातार बारिश के बीच भी दर्शक पूरे उत्साह में हैं और मैदान पर शानदार माहौल बना हुआ है. हालांकि 3:15 बजे तक हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया. यह सुबह से अब तक की सबसे तेज बारिश थी. फिर भी राहत की बात यह है कि बारिश की रफ्तार अब कम हो गई है. दर्शकों में उम्मीद जगी है और ग्राउंडस्टाफ को मैदान में आते देख जोरदार तालियां और जयकारे गूंज उठे. ऊपर आसमान भी अब कुछ साफ दिखने लगा है.
November 2, 2025 15:25 IST
Ind vs SA Live Score: मैदान पर छाए हैं काले बादल, बारिश थमते ही एक परत के कवर्स को हटाया गया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल लाइव: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच मैच में बारिश ने खलल डाला हुआ है. 15:18 बजे आसमान में एक बार फिर घने बादल छा गए. पवेलियन एंड की दिशा से काले बादल आते दिखे. आउटफील्ड पूरी तरह गीली हो गई है. मैदान के सिरों के पास कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया है. हालांकि ग्राउंड स्टाफ लगातार काम में जुटा है और जैसे ही बारिश थमी, पहली परत के कवर हटाए जाने लगे. अब सबकी निगाहें मौसम पर हैं कि क्या मैच दोबारा शुरू हो पाएगा या नहीं.
November 2, 2025 15:00 IST
Ind vs SA Live Score: दोबारा तेज बारिश शुरू
फैंस के लिए बुरी खबर नवी मुंबई से आ रही है. फाइनल मुकाबले का टॉस शुरू होने से कुछ देर पहले ही दोबारा से तेज बारिश शुरू हो गई. पहले ही मुकाबला आधा घंटा आगे बढ़ाया जा चुका था. खिलाड़ी जो मैदान पर वार्म कर रहे थे वो वापस डग आउट में जा चुके हैं. जिस तरह से मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने खलल डाली है उससे इसके रिजर्व डे में जाने की पूरी संभावना बन रही है.
November 2, 2025 14:44 IST
Ind vs SA Live Score: आसमान साफ, खिलाड़ी मैदान पर उतरे
बस कुछ देर का इंतजार और फिर जिस वर्ल्ड कप फाइनल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है वो खत्म हो जाएगा. नवी मुंबई के अच्छी खबर आ रही है कि वहां अब आसमान साफ है. दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं और वार्म अप कर रहे हैं. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं मैच को आधा घंटा देरी से 3.30 बजे शुरू किया जाएगा.
November 2, 2025 14:33 IST
Ind vs SA Live Score: आधा घंटा देरी से शुरू होगा मैच
बारिश की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महिला वर्ल्ड कप के समय में बदलाव किया गया है. अब टॉस को आधा घंटा देरी से कराया जाएगा और मैच भी ऐसे ही आधा घंटा देरी से शुरू होगा. फाइनल मुकाबले को पहला बॉल भारतीय समय के मुताबिक 3.30 बजे डाला जाएगा. टॉस का समय 2.30 से बढ़ाकर 3 बजे कर दिया गया है.
November 2, 2025 14:22 IST
Ind vs SA Live Score: बारिश की वजह से टॉस में हो सकती है देरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जाना है. टॉस से कुछ देर पहले ही नवी मुंबई में तेज बारिश हुई है. ग्राउंड स्टाफ ने पिच को पूरी तरह से कवर करके रखा है. बारिश का वजह से टॉस में देरी हो सकती है.
November 2, 2025 13:57 IST
Ind vs Aus Live Score: पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतरी
महिला वर्ल्ड कप फाइनल शुरू होने से पहले पुरुष के टी20 मैच का हाल लेते चलिए. भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. हर्षित राणा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है.
November 2, 2025 13:25 IST
Ind vs Aus Live Score: पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आज भारत की पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी.
November 2, 2025 12:57 IST
Ind vs SA Live Score, Women’s World Cup 2025 Final: जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें
क्या: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल
कब: 2 नवंबर, 2025 (रविवार)
कहां: डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई
टॉस का समय: 2:30 बजे IST
मैच शुरू होने का समय: 3 बजे IST
November 2, 2025 12:53 IST
Ind vs SA Live Score: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री
November 2, 2025 12:53 IST
Ind vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारीज़ाने कैप, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्क्सन, क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो
November 2, 2025 12:40 IST
Ind vs SA Live Score: डीवाई पाटिल में भारत अजेय
भारत को इस टूर्नामेंट में डीवाई पाटिल स्टेडियम में अजेय रहने का फायदा मिला है. उनकी बल्लेबाजी गहराई ने दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि दीप्ति शर्मा और श्री चरनी के नेतृत्व में उनकी स्पिन गेंदबाजी ने बीच के ओवरों में नियंत्रण बनाए रखा है. भारत ने वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं और हर मुकाबले में दबदबा कायम किया. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की. बांग्लादेश के खिलाफ भारत जीत के करीब था लेकिन मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
November 2, 2025 12:35 IST
Ind vs SA Live Score: कांटे के टक्कर की उम्मीद
भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार महिला विश्व कप फाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए यह फाइनल 2005 और 2017 में मिली हार की कड़वी यादों को भुलाकर खिताब पर कब्जा जमाने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक 339 रन का पीछा, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार शतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर की आक्रामक 89 रन की पारी ने टीम में जबरदस्त विश्वास भर दिया है.
November 2, 2025 12:27 IST
Ind vs SA Live Score: वर्ल्ड कप फाइनल का इंतजार होने वाला है खत्म
नमस्कार, आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल की हमारी लाइव कवरेज में आप सभी का स्वागत है. इस रोमांचक टूर्नामेंट का समापन होने वाला है और फाइनल में इतिहास रचा जाएगा. आज भारत जीते या फिर साउथ अफ्रीका मिलेगी नई महिला वर्ल्ड चैंपियन टीम. मेजबान भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका महिला टीम से नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा.



