India vs South Africa Live Score: दूसरे दिन का खेल, भारत 300 रन से पहले करना चाहेगा साउथ अफ्रीका को ढेर

Last Updated:November 23, 2025, 07:45 IST
India vs South Africa Live Score: गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने के वक्त काइल वेरिने और सेनु…और पढ़ें
गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच
India vs South Africa Live Score भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन होगा. पहले दिन के खेल में मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए थे. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का इरादा टीम को 300 रन से पहले ऑलआउट करने का होगा. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम की कमान पंत को मिली है. पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त विकेटकीपर काइल वेरिने और सेनुरन मुथुसामी बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी.
November 23, 202507:45 IST
India vs South Africa Live Score: आज गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन
नमस्कार, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज दूसरा दिन है. गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर मेहमान टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से मैच में नहीं खेल रहे. विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 07:37 IST
homecricket
LIVE: दूसरे दिन का खेल होगा मजेदार, साउथ अफ्रीका पर शिकंजा कसने उतरेगा भारत



